श्रावस्ती,बलरामपुर,बहराइच, गोंडा,बस्ती *देवीपाटन मंडल* में

श्रावस्ती,बलरामपुर,बहराइच, गोंडा,बस्ती
*देवीपाटन मंडल* में
धूमधाम से मनाई गई होली
आइडियल इंडिया न्यूज़
*सीताराम गुप्ता मंडल ब्यूरो की रिपोर्ट
आचार संहिता के चलते जगह-जगह जांच की प्रक्रिया हो चुकी है शुरु हर थाने पर जनपद के बॉर्डर पर हो रही चेकिंग जनता को आने जाने पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
श्रावस्ती में होली 10:00 बजे प्रातः शुरू होती है दोपहर 1:00 तक समाप्त हो जाती है।
2:00 बजे से होली मिलन का कार्यक्रम शिव मंदिर पर संपन्न होता है।
इसके बाद प्रसाद का वितरण होता है हिंदू एवं मुसलमान दोनों समुदाय के लोग होली मिलते हैं बहराइच के अनुसार बहराइच शहर में होली का कार्यक्रम रंग खेलकर संपन्न हुआ।
गुलाम अलीपुर ,घंटाघर,पीपल चौराहा,रोडवेज, पानी टंकी ,दीघा आदि स्थान पर जमकर होली हुई।
इसके बाद 2:00 बजे घंटाघर के पार्क में होली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ।