कोरौता पटेल तालाब का अमृत सरोवर (मॉडल तालाब) का किया गया शुभारंभ
कोरौता पटेल तालाब का अमृत सरोवर (मॉडल तालाब) का किया गया शुभारंभ
जयचन्द वाराणसी
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अमृत सरोवर का निर्माण कार्य मैं कम से कम 75 अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है इस प्रकार करीब 6000 सरोवर को चिन्हित किया गया है जिला पंचायत को भी प्रत्येक जिले में कम से कम 5 सरोवर बनाने की जिम्मेदारी मिली है इसी क्रम में आज काशी विद्यापीठ क्षेत्र के कोरौता पटेल तालाब का अमृत सरोवर निर्माण कार्य का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या ने किया।
इस मौके पर कुँवर वीरेंद्र जी प्रतिनिधि अध्यक्ष जिला पंचायत वाराणसी, माननीय सदस्य जिला पंचायत श्रीमती सरिता गगन प्रकाश जी , समाजसेवी श्री गगन प्रकाश यादव जी, ग्राम प्रधान श्री दिनेश पटेल जी, खण्ड विकास अधिकारी काशी विद्यापीठ डॉ रक्षिता सिंह जी, सौरभ श्रीवास्तव रामकुमार पटेल,राहुल श्रीवास्तव जी , अजीत पटेल जी, श्रवण श्रीवास्तव जी, विकास खण्ड काशी विद्यापीठ के अधिकारी, कर्मचारी सहित काफी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।