प्रभु घाट चेत सिंह किला के सामने गंगा की बीच धारा में चार युवक की डूबने से हुई मौत
प्रभु घाट चेत सिंह किला के सामने गंगा की बीच धारा में चार युवक की डूबने से हुई मौत
जयचन्द वाराणसी
वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र के प्रभु घाट चेत सिंह किला घाट के सामने गंगा के बीच धारा में नाव डूबने से इसमें सवार 6 लोगों में 4 लोगों की मृत्यु हो गई 2 को बचा लिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार टूंडला फिरोजाबाद का रहने वाला पवन निषाद राज घाट पर चाय की दुकान चलाता है जिससे मिलने के लिए टूंडला फिरोजाबाद के रहने वाले पड़ोसी दोस्त पवन से मिलने के लिए मोनू, पप्पू, केशव, अनस, इमामुद्दीन, व संजय के साथ निषाद राजघाट पर पवन की चाय की दुकान पर पहुंचे
वहां सभी ने नाविक से ₹200 में नाव बुक किया सभी नाव पर सवार होकर उस पर गए गंगा स्नान कर लौटते समय सभी नाव पर मस्ती करने लगे इसी दौरान नाव गंगा की बीच धारा में पलट गई जिससे नाव में सवार संजय पुत्र रामकिशन 36 वर्ष, अनस पुत्र रहीम 22 वर्ष, इमामुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन निवासी टूंडला फिरोजाबाद और नाविक सनी पुत्र भइयन 26 वर्ष निवासी शिवाला की डूबने से मौत हो गई।
केशव और पवन को बचा लिया गया।