सोशल मीडिया पर युवती का अश्लील फ़ोटो व वीडियो बनाकर शेयर करने वाला लड़का हुआ गिरफ्तार।
सोशल मीडिया पर युवती का अश्लील फ़ोटो व वीडियो बनाकर शेयर करने वाला लड़का हुआ गिरफ्तार।
जावेद आलम गूरैनी जौनपुर
साइबर सेल व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर युवती का अश्लील वीडियो एवं फोटो वायरल करने वाला लड़का गिरफ्तार.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के जमदाहा खेतासराय के एक लड़के को पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पूछताछ में पुलिस ने बताया किया एक तरफा पसंद करने का मामला है।
बताते चलें कि साइबर सेल व थाना शाहगंज की संयुक्त टीम द्वारा एक लड़के को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने बताया कि 18 मई को एक युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी फोटो लगाकर उसके नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बनाया गया है, तथा फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो एवं वीडियो बनाकर प्रसारित किया जा रहा है। प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्यवाही करने व गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा साइबर सेल को आदेशित किया गया। जिसपर कार्यवाही करते हुए साइबर सेल द्वारा अभियुक्त को ट्रैस कर थाना शाहगंज पुलिस की मदद से घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ खेतासराय चौराहे से 20 मई को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अभियुक्त के इस कृत्य के कारण उसके विरुद्ध IPC की धारा-67, 67A आईटीएक्ट एवं 504, 506 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐसे अभियुक्तों की गिरफ्तारी से आम जनमानस में एक संदेश जाएगा जिससे कि इस तरह का अपराध और कोई करने की कोशिश ना करें।
● फेक फेसबुक आईडी पर अश्लील फोटो एवं वीडियो वायरल करने का कारण-
गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस के द्वारा अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि अभियुक्त आवेदिका को पसंद करता है तथा पता लगा की आवेदिका की शादी होने वाली है जिससे मैं परेशान हो गया था, शादी तोडवाने के उद्देश्य से उसके नाम से फेक आईड़ी बनाकर उसके फोटो से छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया पर प्रसारित करने लगा ताकि उसकी शादी न हो सके।