वाराणसी पुलिस की एक और वसूली लिस्ट !

वाराणसी पुलिस की एक और वसूली लिस्ट !
अंकुर मिश्रा वाराणसी
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर वाराणसी को आदमपुर पुलिस चौकी की एक कथित वसूली लिस्ट भेज कर उसकी जांच कराए जाने की मांग की है.
इस वसूली लिस्ट में आदमपुर थाना के पुलिस चौकी आदमपुर की गांजा, भांग, देसी और विदेशी शराब से कुल 48,000 प्रति माह तथा रोड पर स्थित बस स्टैंड से प्रति बस ₹200 वसूली की बात कही जा रही है.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यह वसूली सूची थाने के ही एक सिपाही द्वारा बनाई बताई गई है, जिसके साथ इस सूची की सत्यता को प्रमाणित करने के लिए कुछ वीडियो और अन्य साक्ष्य भी भेजे गए हैं.
संलग्न– कथित वसूली लिस्ट की प्रति
डॉ नूतन ठाकुर
प्रवक्ता
आजाद अधिकार सेना
9415534525