*स्वीप कार्यक्रम के तहत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में दिव्यांग जनों की खेल कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*

*स्वीप कार्यक्रम के तहत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में दिव्यांग जनों की खेल कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*
*जिलाधिकारी ने विजेताओं को किया सम्मानित, जनपद वासियों से मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु की अपील।*
*मतदाता जागरूकता अभियानों के माध्यम से मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु जिला प्रशासन लगातार सक्रिय।*
आइडियल इंडिया न्यूज़
जावेद अंसारी मऊ
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें ट्राई साइकिल दौड़, व्हीलचेयर दौड़, अंध बच्चों की दौड़, बैसाखी दौड़ एवं मुख बहीर बच्चों की दौड़ कराई गई तथा जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें चित्रकला, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, ब्रेल प्रतियोगिता, सुलेख, रस्साकशी एवं छूकर पहचानो प्रतियोगिता शामिल है।दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कराई गई प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चे निम्न प्रकार हैं। ट्राई साइकिल प्रतियोगिता में हफीजुल्ला प्रथम, जैरुल हसन द्वितीय एवं राजकुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। व्हीलचेयर दौड़ प्रतियोगिता में संदीप प्रथम, मतिहुरहमान द्वितीय एवं बाबूलाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्ध दौड़ प्रतियोगिता में आकाश प्रथम, नीतू चौहान द्वितीय एवं सुचित्रा चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैसाखी दौड़ प्रतियोगिता में पिंटू प्रथम, सूरज साहनी द्वितीय एवं विश्राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मूकबधिर दौड़ प्रतियोगिता में अनीश गिरी ने प्रथम, अर्पण यादव ने द्वितीय एवं एस सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में रिया प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय एवं सत्यम नेतृत्व स्थान प्राप्त किया। जलेबी दौड़ में सपना प्रथम, लक्ष्मी सरोज द्वितीय एवं आदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ में अभय प्रथम, शिवम यादव द्वितीय एवं अतुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ब्रेल प्रतियोगिता में आकृति प्रथम, अंशिका वर्मा द्वितीय एवं अनुज पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुलेख प्रतियोगिता में सुनील मौर्या प्रथम, रिया द्वितीय एवं आदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्सा कसी में आंसू प्रथम, देव मंगल द्वितीय एवं गुड़िया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छूकर पहचानो प्रतियोगिता में अंशिका वर्मा प्रथम, आकृति द्वितीय एवं लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त खेल के अतिरिक्त दिव्यांग आइकॉन अभिषेक पांडे, गुल्लू राम, पंकज चौहान, मोहम्मद आमिर एवं शिवम पांडे तथा ट्रांसजेंडर आइकॉन हेमा कौशल, सलमा किन्नर, खुशबू, आकिब उर्फ़ गुड़िया, गुंजा सिंह एवं रमेश उर्फ चांदनी तथा खेल आइकॉन के रूप में रामानंद भारद्वाज, शशिकला, साधना यादव आदि को मतदाताओं को जागरूक करने एवं आइकॉन के रूप में जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान जनपद वासियों से अपील किया कि अपने मत का प्रयोग अवश्य करें किसी भी दशा में अपने मत को बर्बाद न होने दें आपका एक मत का बहुत ही बड़ा महत्व हो सकता है। एक अच्छे राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग करें। निर्वाचन कार्य में आम जन के साथ-साथ जनपद के ट्रांसजेंडरों द्वारा भी अपना पूरा-पूरा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग किया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में ट्रांसजेंडर समूह के लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य आमजन को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार, जिला दिव्यांगजन अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल सहित भारी संख्या में दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर एवं विद्यालयों के बच्चे उपस्थित रहे।