वास्तु शास्त्र टिप्स * पति पत्नी बहुत अच्छा कमा रहें है । अपना घर भी है गाड़ी भी है पर स्ट्रेस लेवल बहुत हाई रहता है

वास्तु शास्त्र टिप्स
प्रश्न – हम पति पत्नी बहुत अच्छा कमा रहें है । अपना घर भी है गाड़ी भी है पर स्ट्रेस लेवल बहुत हाई रहता है । कृपया कोई रास्ता बतायें
उत्तर – आजकल की सोसायटी में यह बहुत कॉमन बात हो गई है कि आज घर और दफ़्तर दोनों ही जगह पर तनाव का स्तर बढ़ता ही जा रहा । जिसके कारण जीवन में कई बार ऐसा लगता है कि मज़ा नहीं है । फिर भी आप ये उपाय करें
अपने दफ़्तर की मेज़ पर एक काँच के कटोरे में सेंधा नमक , फिटकरी एवं कपूर भरकर रखें
इस मिश्रण को प्रीत्येक
सप्ताह बदल दें
ध्यान दें कि ऑफिस में आपकी कुर्सी के पीछे ख़ाली स्थान न हो , जाली दार न हो ।
यदि ऐसा है तो उसके ऊपर पीले रंग का कपड़ा डाल दें
ऑफिस की टेबल पर एक पानी का ग्लास भरा हुआ रखें । जिसे शाम को बाहर डाल दीजिए
एक ब्लैक टर्मोलीन अपनी टेबल पर रखें
अपने आज्ञा चक्र पर नित्य चंदन का तिलक लगायें
Acharya Mukull rastogi
7419355916,9837634984