ओपीएम इंटर कॉलेज फुलेश की छात्रा अंशिका ने दसवीं कक्षा मे आजमगढ जनपद मे किया सतवां स्थान प्राप्त

ओपीएम इंटर कॉलेज फुलेश की छात्रा अंशिका ने दसवीं कक्षा मे आजमगढ जनपद मे किया सतवां स्थान प्राप्त
आइडियल इंडिया न्यूज़
विवेकानन्द पान्डेय
दीदारगंज-आजमगढ़।
दीदारगंज क्षेत्र के मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश स्थित ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज की कक्षा दस की छात्रा अंशिका सोनी पुत्री राम जी ने युपी बोर्ड परीक्षा 2024 में 575 अंक 95’83% अंक हासिल कर आजमगढ़ जनपद के टाप टेन में सातवा स्थान दर्ज किया। वही विद्यालय की अंशिका चित्रवंशी पुत्री उमाशंकर ने 569 अंक 94,83% अंक हासिल कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं पर विद्यालय के आशुतोष सिंह पुत्र संजय सिंह ने 548 अंक 91’33% अंक हासिल कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के चेयरमैन कृष्णकांत मिश्र ने विद्यालय में प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के घर-घर जाकर परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर उन्हे मिठाई खिलाकर हौसला बढ़ाया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।