अंशिका त्रिपाठी ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर बढ़ाया माता-पिता का गौरव

अंशिका त्रिपाठी ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर बढ़ाया माता-पिता का गौरव
आइडियल इंडिया न्यूज़ सीताराम गुप्ता श्रावस्ती
माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का परीक्षा फल का परीक्षाफल हो जाने के बाद सफल परीक्षार्थियों के संवर्धन हेतु अभिभावकों शिक्षकों विद्यालय के प्रबंधकों द्वारा उन्हें मिठाई खिलाना ,माला पहनकर फोटो खिचाना और हृदय से आशीर्वाद देना, सफल छात्रों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है ।इसी क्रम में इस साल के हाई स्कूल की परीक्षा में ग्राम मलावा निवासिनी अंशिका त्रिपाठी पुत्री सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने हाई स्कूल परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त करके अपने माता-पिता तथा गुरुओं का सम्मान बढ़ाया है। साथ ही अपने विद्यालय का भी नाम रोशन किया है ।इस अवसर पर अंशिका त्रिपाठी को सभी लोगों ने सम्मानित किया और उसका उत्साह वर्धन किया। अंशिका त्रिपाठी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरु को देते हुए कहा कि वह भविष्य में ऐसा कुछ करना चाहती है जो कि समाज के लिए एक मिसाल बने।