मां शीतला की कलश यात्रा सिकरौल गांव से निकली
शहर के प्रमुख लोग समेत श्रद्धालुओं ने खूब जयकारे लगाए
आइडियल इंडिया न्यूज़
जयचंद वाराणसी
वाराणसी। सिकरौल गांव में स्थित मां शीतला मंदिर में प्रति वर्ष की भांति रविवार को मां शीतला पूजन उत्सव का आयोजन किया गया। यह उत्सव स्थानीय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो यहां के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का हिस्सा है।
मां शीतला रोग निवारण की देवी मानी जाती है और उन्हें विशेष रूप से कई समुदाय में पूजा जाता है।
इस उत्सव के दौरान मंदिर में भव्य श्रृंगार के साथ कलश यात्रा का आयोजन हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि जिले के प्रतिष्ठित डॉक्टर अशोक राय, विशिष्ट अतिथि डॉ.एस. एस. गांगुली और
भाजपा महानगर व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक व समाजसेवी शैलेश वर्मा ने कलश यात्रा का शुभारंभ किया। इस यात्रा में स्थानीय लोग और परिवारों के सदस्य शामिल हुए। इसके पूर्व मंदिर में महिलाओं ने मां शीतला का पचरा गया। मंदिर के पुजारी एवं पूजन उत्सव के प्रमुख रंजीत भगत ने कहा कि मां शीतला महामारी को खत्म करने वाली देवी है। मान्यता है कि इनका पूजन कर खुश रखने से क्षेत्र ही नहीं प्रदेश और देश में भी लोग निरोग रहते हैं। साथ ही समाज में खुशहाली का माहौल कायम रहता है, इसलिए कलश यात्रा यहां से मिर्जापुर के अदलहाट स्थित मां शीतला मंदिर जाएगी। रात्रि में वहां विधि विधान से पूजन और होम करने के बाद श्रद्धालु अपने मनोरथ मांगकर अपने घर वापस आते हैं। इस अवसर पर शोभा यात्रा में महंत भरत तिवारी, डॉ सुनील कुमार, गौतम चौहान, रामबाबू, पवन कुमार, राजेंद्र पटेल, लालचंद विश्वकर्मा, मनोज सोनकर, विकास शर्मा, जीनेश कुमार आदि भक्तगण उपस्थित थे।edited 00:26 AM