प्रतापगढ़; कथित दबंगों के हमले से घायल प्रधानपति की अस्पताल में मौत,*
*प्रतापगढ़; कथित दबंगों के हमले से घायल प्रधानपति की अस्पताल में मौत,*
अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट
प्रयागराज/ प्रतापगढ़
*गांव में शोक, हजारों की जुटी भीड़*
*मौत से मृतक के पिता हरि लाल पटेल, पत्नी ग्राम प्रधान रंजीता पटेल हुई बदहवास, परिजनों में कोहराम,*
*जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहा है मृतक का भाई,*
प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह सहित ग्रामीणों एवं परिजनों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी, आर्थिक मदद, शस्त्र लाइसेंस सहित विभिन्न मांगे प्रशासन के समक्ष रखी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1 सप्ताह पूर्व विगत 15 मई की रात को बारात से वापस आते समय सोरांव के पास कथित दबंगो ने हमला करके प्रधानपति शिव पूजन पटेल उसके भाई संजय पटेल को मारपीट कर किया था अधमरा।
गांव का ही उनका साथी श्याम राज शर्मा भी दबंगो की पिटाई से हुआ था घायल।
इलाज के दौरान प्रधानपति शिवपूजन पटेल की प्रयागराज के निजी अस्पताल में कल 22 मई को हुई मौत। मृतक के सगे भाई संजय पटेल का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र के नंदा का पुरवा सरायदेवराय के निवासी हैं मृतक और घायल दोनों व्यक्ति।
घटना के 1 सप्ताह बाद भी किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
प्रतापगढ़ से न्यूज़ मूवमेंट ब्यूरो चीफ ओम प्रकाश गुप्ता🅾️🅿️