कैसरगंज से भाजपा ने घोषित किया प्रत्याशी, बृजभूषण शरण सिंह की जगह उनके बेटे करन भूषण सिंह को दिया गया टिकट

कैसरगंज से भाजपा ने घोषित किया प्रत्याशी, बृजभूषण शरण सिंह की जगह उनके बेटे करन भूषण सिंह को दिया गया टिकट
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनूप टंडन,जिला संवाददाता,गोंडा
गोण्डा – कैसरगंज से भाजपा सांसद बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह की जगह उनके बेटे करन भूषण सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने कैसरगंज लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। करन भूषण सिंह अभी कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के कुश्ती संघ अध्यक्ष चुने गए हैं। करन भूषण सिंह के पिता पूर्वांचल के बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह गोण्डा ,बलरामपुर तथा कैसरगंज को मिलाकर छः बार सांसद रह चुके हैं। विगत दिनों कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते उन पर महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया था । माना जा रहा है कि इन्हीं विवादो के चलते भाजपा ने मौजूदा सांसद का टिकट काटकर उनके बेटे करन भूषण सिंह को टिकट दिया है।
उधर टिकट की घोषणा होते ही करणभूषण सिंह अयोध्या के लिए रवाना हो गए, जहां वे हनुमान गढ़ी पर हनुमान जी का आशीर्वाद लेने के बाद रामलला का भी दर्शन करेंगे।
कल नामांकन के आखीरी दिन सुबह 11 बजे गोंडा में नामांकन करेंगे।