जौनपुर एव प्रतापगढ़ में पत्रकारों की हुई हत्या के संबध में इजा. ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

जौनपुर एव प्रतापगढ़ में पत्रकारों की हुई हत्या के संबध में इजा. ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
आइडियल इंडिया न्यूज़
विवेकानन्द पान्डेय
आजमगढ
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन आजमगढ जिलाध्यक्ष / उत्तर प्रदेश प्रभारी विवेकानंद पांडेय की अध्यक्षता में जौनपुर जनपद के शाहगंज क्षेत्र के पत्रकार व प्रतापगढ़ जिले के एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की हुई हत्या के मामले में संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों की एक बैठक जिलामुख्यालय स्थित कार्यालय पर हुई जिसके बाद सर्व सम्मति से माननीय राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन आजमगढ़ अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा को सौंपा। इस मौके पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय ने कहा कि हमारे पत्रकार साथी जो जौनपुर जनपद के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव एवं प्रतापगढ़ जनपद के एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार बसंत सिंह की गोली मारकर हत्या कर के संबंध में इजा पत्रकार संगठन के पत्रकार जिले पर बैठक कर सर्वसम्मति से अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। जिसमे मृतक पत्रकार के परिवारो को 50 लाख रुपए मुआवजा एवं हत्या करने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा एवं सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी विवेकानंद पांडेय कि जिसमे आए दिन हो रहे पत्रकारों पर हमले को रोका जाए, उनके ऊपर हो रहे फर्जी दर्ज मुकदमे को वापस लिया जाए, पत्रकार सुरक्षा व्यवस्था कानून बनाया जाए, पत्रकारों से दुर्व्यवहार करने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत तत्काल किया जाए, पत्रकार भीड का हिस्सा नही है। अगर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं होती है तो हमारा संगठन 4 जून के बाद मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर आगे की रणनीति बनाएगी।
इस मौके पर विजय विश्वकर्मा प्रदेश प्रवक्ता, अभिलाष उपाध्याय, विनोद राजभर बजरंगी विश्वकर्मा, मनोज कुमार, विनोद राजभर आदि पत्रकार मौजूद थे।