06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

लोकसभा क्षेत्र जौनपुर एवं मछली शहर में मतदान की स्थिति का पूरा लेखा-जोखा

0
IMG_20240525_213644_822

 

लोकसभा क्षेत्र जौनपुर एवं मछली शहर में मतदान की स्थिति का पूरा लेखा-जोखा

शांतिपूर्ण हुआ मतदान, जौनपुर लोकसभा में 55.52% व मछलीशहर में 54.43% प्रतिशत पड़ा वोट

आइडियल इंडिया न्यूज़

धर्मेंद्र सेठ जौनपुर

लोकतंत्र के महा पर्व पर शनिवार को जिले की दो लोकसभा सीटों 73 जौनपुर व 74 मछलीशहर में सुबह 7 बजे से ही सभी मतदान केंद्रों पर वोटरों का उत्साह देखने को मिला।ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओं ने सुबह से अपने कामकाज को जल्दी कर अपने मतदान के प्रति उत्साहित दिखीं।युवा व पहली बार मतदान करने वाले वोटरों में भी काफी उत्साह देखने को मिला।युवा वोटरों बोले उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने, राष्ट्रहित में वोट किया है और सभी को मतदान करना चाहिए। वहीं निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी बूथों पर पीने का पानी,लाइन में खड़े मतदाताओं के लिए छाया की ब्यवस्था व अत्यधिक गर्मी को देखते हुए कहीं कहीं कूलर की भी ब्यवस्था की गई थी साथ ही पोलिंग बूथों पर ओआरएस घोल की ब्यवस्था नही रही।

जौनपुर से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री  गिरीशचंद्र यादव ने अपने परिवारके साथ करंजाकला में मतदान किया

*********************************

दोनो ही लोकसभा क्षेत्रो में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।बूथ के अंदर मोबाइल हैंग ले जाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी थी।सौ मीटर के दायरे के बाहर ही वाहनों को खड़ा करने का आदेश था।संवेदनशील बूथों पर पैरा मिलिट्री फ़ोर्स लगाया था।समय समय पर ब्यवस्था परखने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई थी।

 

जौनपुर से भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह ने अपनी पत्नी के साथ सुबह शीतला चौकियां माता का दर्शन किया।उसके बाद सुबह लगभग 8 बजे अपने गांव सहोदर पुर पहुंचकर मतदान किया।उन्होंने भाजपा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए अपील की।और अपने जीत का दावा किया।

 

वही उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री गिरीश यादव ने अपने परिवार के साथ अपने गांव में मतदान किया।बसपा प्रत्यासी श्याम सिंह यादव मीडिया से बचते हुए सुबह लगभग 11 बजे अचानक मियां पुर स्थित कंपोजिट विद्यालय पहुंचे,जहां उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया।

 

बदलापुर तहसील क्षेत्र के महराजगंज थाना अंतर्गत बरहुपुर मे कंपोजिट विद्यालय में बने बूथ नम्बर 278 व उदयभानपूर मे स्थित कंपोजिट विद्यालय में बने बूथ नम्बर 313 पर माक पोल के बाद ईवीएम के कंट्रोल यूनिट मे ख़राबी दिखाई दिया। जिसकी सूचना मतदान कर्मियों ने कंट्रोल रूम को दिया। तत्काल ईवीएम के कंट्रोल यूनिट को बदल कर मतदान को शुरू करवाया गया। जिससे लगभग 1 घंटे मतदान देरी से शुरू हुआ।

 

73 जौनपुर लोकसभा में सुबह नौ बजे तक 13.12%, 11 बजे तक 26.84%,दोपहर एक बजे तक 37.41%,तीन बजे तक 43.63% तथा शाम 5 बजे तक 52.52% प्रतिशत मतदान हुआ। तथा 73 जौनपुर लोकसभा में कुल मत 55.52% और मछलीशहर में 54.43% प्रतिशत कुल मत रहा।

 

वही मछली शहर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के बनपुरवा गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों ने का कहना है कि पिछले कई सालों से गांव में विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं हुआ है। वर्तमान बीजेपी सांसद बीपी सरोज से कई बार गांव के विकास के लिए कहा गया है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। इसलिए आज मतदान का बहिष्कार किया गया है।मौके पर एसडीएम मड़ियाहूं कुणाल गौरव के साथ तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण मनाने को तैयार नही हुए।सूचना के बाद सीडीओ साईं सीलम तेजा भी गांव में पहुंच गए।काफी प्रयासों के बाद ग्रामीण वोट डालने को तैयार हुए।सीडीओ ने बताया कि समझाने के बाद सभी ग्रामीणों ने वोटिंग किया। प्रशाशन के प्रयास से वोटिंग पूरी तरह से हुई है।

 

वहीं मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में मतदान करवाने को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल और कार्यकर्ता रूपेश जायसवाल आपस में भिड़ गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। भाजपा द्वारा हनुमान मंदिर पर बस्ता लगाया गया था जहां यह घटना हुई।मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

74 मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 13.12%, 11 बजे तक 27.18,दोपहर एक बजे तक 37.36%,तीन बजे तक 43.84% तथा शाम 5 बजे तक 51.08% प्रतिशत मतदान हुआ ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed