श्रीमती कुसुम जैन को भोपाल में मिला श्री राम काव्य रत्न सम्मान ।

श्रीमती कुसुम जैन को भोपाल में मिला श्री राम काव्य रत्न सम्मान ।
आइडियल इंडिया न्यूज़
श्रवण यदु, छत्तीसगढ़
हिंदी रचनाकार मंच द्वारा भोपाल के हिंदी भवन में 26 मई 2024 को ” श्री राम काव्य महोत्सव ” का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में देश भर से विभिन्न प्रांतों से वरिष्ठ साहित्यकार शिक्षा विद कवि लेखक लेखिका उपस्थित थे। इस समारोह में प्रभु “श्री राम जी ” के चरणों में समर्पित एवं श्री राघवेंद्र ठाकुर द्वारा संपादित ” श्री राम राष्ट्रीय काव्य संग्रह ” एवं डॉ सुशील राकेश द्वारा रचित महाकाव्य का लोकार्पण किया गया। ” श्री राम राष्ट्रीय काव्य संग्रह ” में श्रीमती कुसुम जैन कापसी कांकेर छत्तीसगढ़ की श्री राम जी के चरणों में समर्पित रचना को देश के ख्याति नाम साहित्यकारों के निर्णायक समिति द्वारा चयन कर उत्कृष्ट स्थान दिया गया। इसके लिए उन्हें भोपाल के “श्री राम काव्य महोत्सव ” में आमंत्रित कर स्मृति चिन्ह मेडल सम्मान पत्र तथा काव्य संग्रह प्रदान कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर संस्था के संस्थापक श्री राघवेंद्र ठाकुर जी ने श्रीमती कुसुम जैन को बधाई तथा शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री राम राष्ट्रीय काव्य संग्रह में स्थान मिलना बहुत ही गौरव की बात है ।