शौर्य परिवार के मार्ग दर्शक मण्डल के सदस्य,हम सब के अभिभावक , होमेओपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र मे राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होकर जनपद का गौरव बढाने वाले आदरणीय डा राम नारायण सिंह जी को वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं । ईश्वर आप दोनो को और पूरे परिवार को सदैव प्रसन्न रखें ।