कमाल सरायं बड़ी संगत के महंत पर दबंगों ने किया हमला, भंडारी का टूटा हाथ*

*कमाल सरायं बड़ी संगत के महंत पर दबंगों ने किया हमला, भंडारी का टूटा हाथ*
आइडियल इण्डिया न्यूज
शरद कपूर बिन्दू मौर्या
खैराबाद सीतापुर मोहल्ला कमाल सराय खैराबाद इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक ताबड़तोड़ तलवार ईटा पत्थर असलहे से लैस लगभग आधा दर्जन लोगों ने संगत के गेट के सामने घात लगाए बैठे लोगों ने हमला कर दिया। हमले में संगत का भंडारी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खैराबाद कस्बे के मोहल्ला कमाल सरायं स्थिति बड़ी संगत के महंत बजरंगमुनि दास ने अपनी शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे शाम को वह लखनऊ से अपनी माताजी को देखकर जिनका स्वास्थ्य कई दिनों से खराब चल रहा था वापस संगत आ रहे थे वापस आते समय जब वह भुइया ताली मार्ग पर स्थित संगत की विवादित बाग के पास पहुंचे तभी वहां पर विपक्षी गण जबरदस्ती बाग के आम तोड़ रहे थे। आम तोड़ने में हमलावर लड़कों के परिवार की महिलाएं शामिल थीं, जिसकी जानकारी उन्होंने खैराबाद थाने पर दी वहां पर पहुंची पुलिस को देखकर दबंग वहां से भाग निकले और और हमले करने की नीयत से संगत के बाहर असलहे तलवार और पत्थर लेकर बैठ गए जैसे ही मैं संगत के गेट पर पहुंचा हमलावरों ने तावर तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया जिसमें बचाव करने आए संगत के भंडारी को गंभीर चोटे आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महंत जी पर अचानक दबंगो द्वारा हमला होते देख कर पड़ोस में रहने वाली बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरूषों ने महंत जी को घेर कर बचाव किया। मौके पर मुस्तादी दिखाते हुए साथ में चल रहे सुरक्षा कर्मियों ने मुझे सुरक्षित संगत के अंदर पहुंचा दिया महंत का आरोप है कि यह पहला हमला नहीं है मुझ पर लगातार विपक्षी गानों के द्वारा जानलेवा हमले किए जा रहे हैं महंत ने अतीक लाइक सलमान आफताब अयान सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायती पत्र दिया है हमले की सूचना सुनकर सीतापुर के कई महंत समाज सेवी अभिषेक गुप्ता भगवती गुप्ता विकास हिंदू ने मौके पर पहुंचकर इस हमले की कड़ी निंदा की है।
यहां पर यह भी संज्ञान में रहे कि इससे पूर्व भी इन्हीं नामजद लोगों ने महंत बजरंगमुनि पर दो-तीन बार जानलेवा हमला कर चुके हैं, और इसमें नामजद अयान नामक युवक ने अभी कुछ माह पूर्व ही कमाल सरायं चौराहे पर एक व्यक्ति को गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी थी जिसमें वह कई माह तक जेल में रहा। कुछ दिन पूर्व ही वह जमानत से बाहर आया था और आते ही उसने फिर से दबंगई शुरू कर दी है, फिलहाल मामले में पुलिस लगातार हमलावरों के यहां दबिश डालकर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस ने अब तक इस हमले में शामिल दो लोगों को अपनी गिरफ्त में लेकर पछताछ शुरू कर दी है लेकिन अभी इसकी पुलिस ने आधिकारिक कोई जानकारी नहीं दी है।