गलत इंजेक्शन लगाने से हुई युवक की मौत

गलत इंजेक्शन लगाने से हुई युवक की मौत
आइडियल इण्डिया न्यूज शरद कपूर बिन्दू मौर्या
सिधौली सीतापुर
सिधौली कस्बा में मौजूद अस्पताल पर एक बार फिर गलत इलाज से मौत का लगा आरोप आपको बता दें कि मरीजों के लिए अगर देखा जाए तो डॉक्टर ईश्वर से कुछ कम नहीं होते हैं लेकिन वही डॉक्टर जब मरीजों को गलत दवा के साथ गलत इंजेक्शन लगाने लगे तो ऐसे डॉक्टरों को हैवान कहना कुछ गलत नहीं होगा सिधौली के जाने-माने मनीष हास्पिटल पर गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने सिधौली कोतवाली में लिखित शिकायती पत्र दिया गया है। अमित पुत्र स्वर्गीय मोहले जुडौरा थाना कमला पुर का कहना है कि मेरे भाई के बीते कुछ दिनों से हाथ पैरों में दर्द हो रही थी। ईलाज के लिए सिधौली के मनीष हास्पिटल में लाया गया। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा इलाज के दौरान डाक्टर कमल कुमार जैन के द्वारा गलत इंजेक्शन लगाया गया जिससे मरीज की हालत गंभीर होने लगी। कुछ समय बाद मरीज को अटरिया के हिंद अस्पताल रिफर किया गया जहां पर डाक्टरों ने बताया कि मरीज की मौत तीस मिनट पहले हो गयी। सिधौली कस्बे में बना मनीष हास्पिटल लगातार चर्चा में बना रहता है। सूत्रों की मानें तो कुछ समय पहले भी एक किशोरी की गलत इलाज से मौत का मामला देखने को मिला था। जिसके बाद परिजनों के तहरीर पर गैर इबातन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।। यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी हास्पिल में लगातार मरीजों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया गया है।सिधौली क्षेत्र के प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग भी चुप्पी साधे हुए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गरीबों के इलाज के लिए आर्थिक रूप से मदद की जाती है। आखिर कब तक सिधौली कस्बे के अस्पताल में इलाज के नाम पर मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ होता रहेगा ?