समाजसेवी को भातृ शोक

समाजसेवी को भातृ शोक
आइडियल इंडिया न्यूज़
ब्यूरो डेस्क
जबलपुर मध्य प्रदेश।
जबलपुर। जनपद के लब्ध प्रतिष्ठित वरिष्ठ समाजसेवी शशिकांत गुप्ता जी के अग्रज राधेश्याम बाबूलाल गुप्ता का निधन 84 वर्ष के आयु में दिनांक 14 जून को हो गया। इस दुखद सूचना को प्राप्त होते ही क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों समाजसेवियों एवं सगे संबंधियों में शोक की लहर दौड़ गई उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय राधेश्याम बाबूलाल गुप्ता (गढ़ा फाटक वाले) जो की नागपुर के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व रहे ,उनका सादा जीवन और उच्च विचार रहा।
अपने पीछे दो बेटे विवेक गुप्ता और विकास गुप्ता के साथ भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। बताते चलें कि स्वर्गीय राधेश्याम जी के अनुज इंद्र कुमार गुप्ता जो की सागर मध्य प्रदेश में रहते हैं और उनके दूसरे अनुज शशिकांत गुप्ता मुन्ना जो जबलपुर में रहते हैं, उन्होंने बताया कि उनकी अंतिम यात्रा रविवार 16 जून को उनके पैतृक आवास कलमना ओम साइन नगर जूना कामठी रोड नागपुर से सुबह 11बजे निकलकर कलवाना दहन घाट पर पहुंचेगी। जहां पर अंतिम संस्कार का कार्यक्रम किया जाएगा । इस दुखद समाचार से संपूर्ण बुद्धिजीवी समाज आहत है ।आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति ने व्यक्तिगत रूप से 2 मिनट का मौन रख कर स्वर्गीय व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।