श्री वृहत महाकाली कालीधाम महोत्सव समिति गढ़ाफाटक के अध्यक्ष श्री उदय सिंह राठौर जी को दी गई भावभीनी बिदाई।

श्री वृहत महाकाली कालीधाम महोत्सव समिति गढ़ाफाटक के अध्यक्ष श्री उदय सिंह राठौर जी को दी गई भावभीनी बिदाई।
आइडियल इंडिया न्यूज़
शशिकांत गुप्ता जबलपुर मध्य प्रदेश
जबलपुर शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं श्री वृहत महाकाली कालीधाम महोत्सव समिति गढ़ाफाटक के अध्यक्ष श्री उदय सिंह राठौर जी का शनिवार की रात देवलोक गमन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा रविवार को निज निवास साकेत नगर से रानीताल श्मशान के लिए रवाना हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन एवं शुभचिंतक उपस्थित रहें।सभी ने भीगी पलकों से उदय जी को अंतिम बिदाई दी।उसके पश्चात परिजनों एवं स्वजनों की उपस्थिति में उनके पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन किया गया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में शुभचिंतक उपस्थित रहे।