श्री सिद्धमहाकाली पीठ दिनांक 29 सितम्बर दिन रविवार को शाम 6:30 बजे को निकालीं जाएगी

श्री सिद्धमहाकाली पीठ दिनांक 29 सितम्बर दिन रविवार को शाम 6:30 बजे को निकालीं जाएगी
आइडियल इंडिया न्यूज़
शशिकांत गुप्ता जबलपुर मध्य प्रदेश
श्री सिद्ध महाकाली पीठ के पुरोहित सुधीर दुबे शास्त्री (बबलू महाराज) जो कि अनुष्ठान, हस्तरेखा विज्ञान, वास्तु विज्ञान, ग्रह बाधा, कुंडली विशेषज्ञ है और श्री सिद्ध महाकाली पीठ, सुधा सागर विहार कॉलोनी, ग्लोबल इंजी. कॉलेज के पास, पाटन रोड, जबलपुर मध्य प्रदेश में विराजमान रहते हैं उनके अनुसार
श्री सिद्धमहाकाली पीठ दिनांक 29 सितम्बर दिन रविवार को शाम 6:30 बजे को सुधासागर विहार कालोनी गेट से भगवती के छत्र की शोभायात्रा मंदिर प्रागंण तक निकाली आयेगी। भगवती को छत्र अर्पण के पश्चात् महाआरती एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।