समाजवादी चिंतक रामअचल यादव जी को माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेंट कर किया गया सम्मानित

समाजवादी चिंतक रामअचल यादव जी को माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेंट कर किया गया सम्मानित
आइडियल इंडिया न्यूज़
विशाल सिंह तरवा आजमगढ़
आजमगढ़ -आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला इकाई द्वारा राष्ट्रीय संरक्षक प्रेमी जी के निजी आवास घोरठ पर एक पत्रकार संगोष्ठी किया गया | जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार प्रभु नारायण पाण्डेय प्रेमी एवं मुख्य अथिति के रूप समाजवादी चिंतक राम अचल यादव रहे | आइडियल जर्नलिस्ट असोसिएशन का सम्मान पत्र अंगवस्त्र बुके एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया | अध्यक्षता कर रहे हैं इजा के राष्ट्रीय संरक्षक जी का अंग वस्त्रम व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया | अपने वकक्तव्य मे राम अचल जी ने कहा की आज के परिवेश मे पत्रकार समाज का एक सजक प्रहरी होता है और पत्रकार सामाजिक मुद्दों को उठाकर अपने कर्तव्य का पालन करते है, आज की पत्रकारिता बहुत ही चुनौती पूर्ण भरा है, उन्होंने आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया और कहा की संगठन के लिए हर प्रकार से खड़ा रहूँगा | इजा के राष्ट्रीय संरक्षक प्रेमी जी ने कहा की
पत्रकारता एक मिशन है व्यवसाय नहीं है, और उन्होंने राम अचल जी के संघर्षो के बारे मे भी प्रकाश डाला , आज के परिवेश मे ऐसे सामाजिक चिंतक मिलना बहुत ही मुश्किल है | गोष्ठी मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, DAV कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष दिनेश यादव, छात्र नेता श्यामनारायण यादव ने अपना अपना विचार व्यक्त किया | गोष्ठी मे आइडियल जनरलिस्ट संगठन के पदाधिकारी में जिला प्रभारी विशाल सिंह, दीपक सिंह, गणेश गुप्ता, सरफराज पठान,सूरज सिंह, विपिन कुमार, श्रवण कनौजिया, मंगला राय आदि कई पदाधिकारी उपस्थित रहे | अंत मे इजा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय पांडे ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संगोष्ठी की सफलता के लिए इजा के सभी पदाधिकारीयों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया |