भडगांव शहर की नूरानी ईदगाह पर सभी मुस्लिम समुदाय ने शांतता और एकता से नमाज अदा की

भडगांव शहर की नूरानी ईदगाह पर सभी मुस्लिम समुदाय ने शांतता और एकता से नमाज अदा की
आइडियल इंडिया न्यूज़
जलगांव से रिपोर्टर देवी दास महाजन,जाकिर भाई शेख
आज सबेरे 7/40 मि को भडगांव शहर की नूरानी ईदगाह पर सभी मुस्लिम समुदाय ने शांतता और एकता से नमाज अदा की वहा पे पीएसआई शेखर डोमाले साहब ने चोक बंदोबस्त लगायथा वहा सभी हिंदू मुस्लिम समुदाय ने एकता और अखंडता का संदेश दिया हिन्दू भाइयों ने मुस्लिम भाइयों को ईद मुबारक की शुभ कामनाएं दी और मुस्लिम भाइयों ने शिर खुर्मा खाने की दावत दी