मछलीशहर *सैकड़ो वर्ष पुराना गिरा पीपल का विशाल पेड़ बाल बाल बचे राहगीर दुकानदार*

मछलीशहर
*सैकड़ो वर्ष पुराना गिरा पीपल का विशाल पेड़ बाल बाल बचे राहगीर दुकानदार*
आइडियल इंडिया न्यूज़
राहुल गौतम मछली शहर जौनपुर
मछलीशहर नगर के त्रिमुहानी पर सैकड़ो वर्ष पुराना एक पीपल के पेड़ का ठाह गिरने से बाल बाल बचे राहगीर बताया जाता है कि यह पीपल का पेड़ करीब 100 साल पुराना है और अक्सर इस पीपल के पेड़ से छोटी-मोटी डालियां टूट कर गिरती रहती है और किसी न किसी को चोट भी लगाती रहती है स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार वन विभाग में सूचना दिया गया है लेकिन विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती थी
जिसके वजह से आज सुबह करीब 8:30 9 बजे पीपल का विशाल पेड़ जैसे ही गिरने लगा टूटने का आवाज सुन आसपास के लोग घबरा कर इधर-उधर भागने लगे और आसपास के दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद कर वहां से हट गए स्थानीय लोगों के द्वारा उप जिला अधिकारी मछलीशहर व वन विभाग को सूचना दिया गया इसके बाद रास्ते को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया ताकि कोई भी व्यक्ति हादसे का शिकार ना हो सके कुछ देर के बाद वन विभाग के लोग पहुंचे और पीपल के ठाह को काट काट कर अलग किया रास्ते से पेड़ को हटाते हटाते शाम लगभग 5 बज गए
इसके बाद बिजली के खंभे को बनाने का कार्य बिजली विभाग के द्वारा चालू कर दिया गया लेकिन समाचार लिखने तक उस खंभे से बिजली काट दी गई ताकि किसी भी प्रकार का बिजली से दुर्घटना ना हो सके
अच्छा यह हुआ कि पीपल का पेड़ पहले बिजली के कंधे में फंसा इसके बाद छत पर गिरा धीरे-धीरे कुछ देर के बाद विशाल पीपल का ठाह नीचे गिरा
हालांकि किसी भी प्रकार का कोई क्षति किसी को नहीं हुआ और राहगीर भी बाल बाल बच गए वर्ना आज इस पीपल के विशाल पेड़ की वजह से बहुत बड़ा दुर्घटना हो सकता था