शाहगंज में सुबह से नहीं निकली रोडवेज की दर्जनों बसें, बसों का संचालन पूरी तरह ठप लाखों का नुकसान*
*ए आर एम के रवैए से क्षुब्ध रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर ने किया हड़ताल*
*#शाहगंज में सुबह से नहीं निकली रोडवेज की दर्जनों बसें, बसों का संचालन पूरी तरह ठप लाखों का नुकसान*
आइडियल इंडिया न्यूज़
ओमप्रकाश गुप्ता खेतासराय जौनपुर
शाहगंज जौनपुर शाहगंज नगर के रोडवेज डिपो में अधिकारियों और ड्राइवरों के बीच गतिरोध के चलते बसों का संचालन करीब तीन घंटे तक बाधित रहा । ऐसे में करीब 20 बसों का संचालन ठप रहा जिसके चलते विभाग को काफी नुकसान हुआ । बाद में अधिकारियों के समझाने बुझाने पर ड्राइवर मान गए और परिचालन पटरी पर लौटा ।
जानकारी के मुताबिक ड्राइवरों और विभागीय अधिकारियों के बीच रोटेशन और रोस्टर को लेकर विवाद शनिवार को बढ़ गया । सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के. लाल के सख्त रवैये से ड्राइवर नाराज थे । इसके अलावा क्लर्क पतिराज यादव की कार्यशैली को भी लेकर नाराजगी थी । ऐसे में दिन में अचानक ड्राइवरों ने बसों को निकालने से इनकार कर दिया । इसके चलते करीब 20 बसों का परिचालन प्रभावित हुआ, जिसमें दिल्ली, लखनऊ, कानपुर व आजमगढ़ के लिए बसें शामिल रहीं ।
रोडवेज संयुक्त कर्मचारी परिषद के उपाध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि रोटेशन और रोस्टर को लेकर समस्या थी । डबल ड्यूटी के बाद छुट्टी नहीं मिलती थी । आय बढ़ाने के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जाता था । शिकायत करने पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक इस ओर ध्यान नहीं देते थे और क्लर्क मनमानी करते थे । इसी को लेकर सभी ड्राइवरों ने शनिवार को दिन में बसों का संचालन रोक दिया । सुबह सिर्फ पांच गाड़ियां डिपो से रवाना हुईं लेकिन उसके बाद दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, आजमगढ़ और अन्य रूटों पर बसों को लेकर निकलने से ड्राइवरों ने साफ मना कर दिया । घंटों बीतने के बाद दोपहर करीब दो बजे एआरएम के समझाने बुझाने और व्यवस्था दुरुस्त करने के आश्वासन पर ड्राइवर काम पर लौटे और संचालन शुरू हो पाया ।
एआरएम के. लाल ने कहा कि ड्राइवरों को कुछ गफलत थी, जिसे दूर कर दिया गया है और बस सेवा बहाल हो गई है । उन्होंने कहा कि क्लर्क के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है । उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर वो अपने स्तर पर मामले की जांच करेंगे ।