जौनपुर के ब्लॉक जलालपुर के गांव प्राथमिक विद्यालय कोइरी में संचारी रोग उन्मूलन अभियान “डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया”

जौनपुर के ब्लॉक जलालपुर के गांव प्राथमिक विद्यालय कोइरी में संचारी रोग उन्मूलन अभियान “डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया”
आइडियल इंडिया न्यूज
शैलेश तिवारी
डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के तहत बच्चो के लिए जनजागरूक गोष्ठी का आयोजन किया गया बच्चो को संचारी रोगो से अवगत कराया गया अध्यापक नेहा सिंह ने बच्चो को खाना खाने से पहले हाथ धोना और शौच के बाद साबुन से हाथ धोने के 6 स्टेप को बताया जो हाथो में जहा कीटाणु हो वहा से खतम किया जाय जिससे बच्चो को गंभीर बीमारी डायरिया से बचने के स्वच्छ पानी पीना और साफ भोजन करना और समय पर अपने व्यक्तिगत सफाई का ध्यान को बताया प्लान इंडिया के कर्मचारी राजन दूबे ने अपना परिचय देते हुए बताया कि बच्चे का पहला कोई पाठशाला है तो वो स्वच्छता की पाठशाला का ज्ञान होना चाहिए यदि स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे और अन्य विषय चर्चा किया गया