खैराबाद के युवाओं का बिजली की समस्याओं को लेकर हुआ धरना प्रदर्शन,अधिकारियों ने दिया सुधार का आश्वासन*

*खैराबाद के युवाओं का बिजली की समस्याओं को लेकर हुआ धरना प्रदर्शन,अधिकारियों ने दिया सुधार का आश्वासन*
आइडियल इंडिया न्यूज
शरद कपूर बिन्दू मौर्या खैराबाद
आज खैराबाद के युवाओं ने बिजली समस्या को लेकर एक धरने का आयोजन खैराबाद विद्युत उपकेंद्र पर किया ,जिसके बाद मौके पर उपविभागीय अधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता ने पहुंचकर सभी युवाओं को आश्वासन दिया है की आगामी कुछ दिनो में सभी समस्याओं को हल कर दिया जाएगा ।
आपको बताते चले की आज कस्बे के युवाओं ने दरी मंडी चौराहे पर इकट्ठा होकर पैदल मार्च करके खैराबाद विद्युत उपकेंद्र पर शांति पूर्ण धरना दिया और लिखित में अपनी मांगे,जिनमे प्रतिदिन का रोस्टर,नए केबल बदलने के समय में बदलाव तथा अन्य दिक्कतों पर अपनी मांगे रखी,जिसे मानकर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने जल्दी ही समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया ।
यहाँ पर यह संज्ञान में रहे कि सुचारु रुप से चल रही बिजली सप्लाई विगत एक माह से भी अधिक समय से बेपटरी हुई तो उसमें सुधार का नाम ही नहीं ले रहा है। बिजली कटौती का आलम यह हो गया है कि सुबह से देर रात तक लगातार कटौती की जा रही है। खैराबाद बिजली उपकेन्द्र पर संबंधित अधिकारियों आदि को फोन करने पर टका सा उत्तर मिलता है कि रोस्टिंग का समय है या फलां जगह पर तार टूट गया या केवल जल गयी है। लेकिन रोस्टिंग का समय पूछने पर कोई समुचित जबाब ना देकर फोन काट देना इनकी आदत में शुमार है।
इस भीषण चिपचिपी गर्मी में हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती से खैराबाद जनता बेहाल है, इसी के संबंध में केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक अतुल मिश्रा “लकी” के नेतृत्व में कोई एक सैकड़ा नगर के युवा, व्यापारी व गणमान्य नागरिकों ने गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से पैदल मार्च कर स्थानीय बिजली उपकेन्द्र तक जाकर संबंधित अधिकारियों के समक्ष नगर की समस्याओं से अवगत कराया।
इस मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त कस्बा इंचार्ज अवधेश यादव भी अपने दल बल के साथ उपस्थित रहे ।
इस मौके पर कुलदीप जायसवाल,अतुल मिश्रा,रंजीत रस्तोगी,निलय मिश्रा,प्रियांशु रस्तोगी,पल्लव महेंद्र,रानू खान,जफर खान,मोहसिन अंसारी,विभूति भूषण शुक्ला,ध्रुव शुक्ला,लवकुश वर्मा,राजेश सेनी, अंकित कश्यप इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।