फांसी लगाकर किया आत्महत्या। पति-पत्नी का विवाद हो सकता है कारण

फांसी लगाकर किया आत्महत्या। पति-पत्नी का विवाद हो सकता है कारण
आइडियल इंडिया न्यूज़
राजेश गुप्ता मानीकला जौनपुर ,,
मृतक मंटू उर्फ अनुराग विश्वकर्मा
थाना खेतासराय अंतर्गत मानी कला पुरानी बाजार मैं सुबह-सुबह बस नाग पंचमी के दिन लगभग 7:00 बजे अनुराग उर्फ मंटू विश्वकर्मा 28 वर्ष पुत्र पारसनाथ विश्वकर्मा ने अपने ही मकान में सीलिंग फैन के पाइप में रस्सी फंसा कर आत्महत्या कर लिया चर्चा यह है कि पति-पत्नी का आपसी विवाद इस कदर बढ़ा की मंटू ने आत्महत्या करना ही ज्यादा उसे समझा बताते चलें कि मृतक की पत्नी गुड़िया देवी दो बच्चों की मां जिसमें एक पुत्री लवली 8 वर्ष और दूसरा 6 वर्ष का है जिस समय यह घटना घटी उसे समय मंटू की मां निर्मला देवी नाग पंचमी का दिन होने के कारण बच्चों के साथ में पूजा करने के लिए गई थी
वह कमरा, जहां फांसी लगाई
और बहू दरवाजे के बाहर बैठे थे लौटने पर नजर समझ में नहीं आया तो दरवाजे को तोड़ा गया उसके बाद देखकर लोगों के होश उड़ गए अंदर फांसी लगाई हुई लड़का मंटू लटक रहा था देखते-देखते चीख पुकार शुरू हो गई आनंद फागण में लोग रस्सी से उतर कर उसे नजदीक के एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए जहां पर उसे अमृत घोषित कर दिया गया अंत में स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मृतक के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गौर क्लब है कि मृतक का पिता पारसनाथ विश्वकर्मा रोजी-रोटी के चक्कर में मुंबई में रहता है।