भारत हॉस्पिटल व जे पी हॉस्पिटल पर शान से लहराया तिरंगा

भारत हॉस्पिटल व जे पी हॉस्पिटल पर शान से लहराया तिरंगा
आइडियल इंडिया न्यूज़
भूलेश्वर पुष्कर
बदलापुर / जौनपुर
नगर पंचायत स्थित जौनपुर रोड पर भारत चिल्ड्रेन हॉस्पिटल पर शान से लहराया तिरंगा, इस मौके पर हॉस्पिटल परिवार क़े लोगो वेद सिंह सहित अन्य मौजूद रहे, इसी तरह जौनपुर रोड सरकारी अस्पताल क़े पास जे पी हॉस्पिटल पर डा रीमा सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया इस मौके पर छोटू, मोहित, दीपक सहित अन्य मौजूद रहे. इसी क्रम में स्टेशन रोड स्थित क्रिटी केयर
हॉस्पिटल पर निदेशक डा प्रतीक यादव व डा सौरभ वर्मा ने ध्वजा रोहण किया l.