दंत चिकित्स्क ने दरिया दिली दिखा क़र मरीज के चेहरे पर मुस्कान दीं
दंत चिकित्स्क ने दरिया दिली दिखा क़र मरीज के चेहरे पर मुस्कान दीं
आइडियल इंडिया न्यूज़
भूलेश्वर पुष्कर
बदलापुर / जौनपुर
सचमुच डाक्टर को सेकंड गाड कहने में किसी भी ब्यक्ति को गुरेज नहीं रखना चाहिए, क्यों की इसे सच क़र दिखाया है नगर पंचायत बदलापुर घनश्यामपुर रोड स्थित आर्यन डेंटल क्लीनिक ऐंड इम्प्लांट सेंटर के युवा दंत चिकित्स्क सचिन मित्रा ने,
बताया गया है कि क्षेत्र में इतने झोला छाप दंत चिकित्स्क हो गये है कि वे आये दिन मरीजो के जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने में तुले हुए है सचमुच देखा जाय तो बदलापुर में केवल डा सचिन मित्रा हीं ऐसे डाक्टर है जो गरीब तबके के सामान्य मरीज जो हर डाक्टरो के पास से निराश हो करके आकर इलाज करवाते है डाक्टर साहब जी उनके चेहरे पर मुस्कान लाते है./
इस संबंध में डाक्टर सचिन मित्रा से बात कि गईं तो उन्होंने बताया कि दाँत हमारे जीवन के अनमोल रतन है, इनके साथ मरीज को कभी भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए./अच्छे योग्य दंत डाक्टरो से इलाज कि जरूरत है./