डॉ.कांता मीना “हिंदी काव्य रत्न” सम्मान से सम्मानित,

डॉ.कांता मीना “हिंदी काव्य रत्न” सम्मान से सम्मानित,
आइडियल इंडिया न्यूज़
ब्यूरो डेस्क जयपुर
जयपुर : राजस्थान की शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ.कांता मीना को नेपाल के लुंबिनी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक महत्व की गौरवशाली हिंदी दिवस अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता कार्यक्रम में शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल के अध्यक्ष आनंद गिरि मायालु व सचिव चरना कौर द्वारा “हिंदी काव्य रत्न” मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया ।इस प्रतियोगिता में नेपाल,भारत, अमेरिका,कनाडा तथा तंजानिया आदि देशों के 6742 महिला व पुरुष रचनाकारों की सहभागिता थी जिसमें 675 प्रतिभाओं का उत्कृष्ट कविता के आधार पर चयन कर सम्मानित किया गया है। डॉ.मीना देश भर के विभिन्न समाचार पत्रों,पत्र- पत्रिकाओं में लगातार लेखन कार्य कर रही है। और शिक्षा ओर साहित्य के क्षेत्र में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रही है। अब तक डॉ. मीना को शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में अनेक साहित्यिक पुरस्कारो से सम्मानित किया जा चुका है। इनकी दो पुस्तकें काव्य संग्रह कैलाशी व कहानी संग्रह तरुशिखा प्रकाशित हो चुके है।