स्वाती धोटकर अजय बहुउद्देशीय सेवा संस्था चंद्रपूर के कार्यों की प्रशंसा किया माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने

स्वाती धोटकर अजय बहुउद्देशीय सेवा संस्था चंद्रपूर के कार्यों की प्रशंसा किया माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने
रिपोर्ट अर्चना मेडेवार
औरंगाबाद महाराष्ट्र
स्वाती धोटकर अजय बहुउद्देशीय सेवा संस्था चंद्रपूर इनके माध्यम से कल वर्धा प्राईम मिनिस्टर के साथ मे एक मुलाकात होते हुए श्री माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी अपना किमती समय देख कर सामाजिक क्षेत्र मी कार्य करने वाली संस्था को उनके कार्य के प्रोजेक्ट को एक विजिट देते हुए देखते है उनके कार्य को प्रचंड करते हुए प्रोत्साहन करते हुए उनके स्टॉल को बिझी देकर उनका मनोगत करते हुए श्री मोदीजी मे स्वाती धोटकर अजय भाऊ जोशी या सर्व संस्था को विजिट देकर संबोधित किया के लिये दिल से स्वाती जी को उनकी संस्था करून की टीम को तहे दिल से धन्यवाद एसे कार्य करते रहो समाज मे आदर्श निर्माण करते रहो आप जो कार्य कर रहे है समाज के लिए एक आदर्श दे रहे है एक सामाजिक क्षेत्र में अपना कार्य करते हुए सभी क्षेत्रवासीयो को इस कार्य की प्रेरणा देते हुए सभी ने अजय को उद्देशीर सेवा संस्था चंद्रपूर स्वाती धोटकर इं को ढेर सारी शुभकामनाये आशीर्वाद देख कर आपके कार्य को सलाम करते हुए आपकी फ्रेंड ब्रँड अँबेसिडर डॉक्टर कुमारी अर्चना मेडेवार ग्रामीण विकास अँड संशोधन संस्था महाराष्ट्र इंटरनॅशनल अशोक ट्रान्स्पेक्टरम इंटरनॅशनल डिटेक्टर वुमन राइट्स महाराष्ट्र पोलीस संघटना मराठवाडा कार्य अध्यक्ष इन के सभी के माध्यम से ढेर सारी शुभकामनाये व आशीर्वाद कैसे कार्य करते रहो अपना नाम रोटी करून राखी कार्य का आदर्श समाज के सामने रखा करो यही ईश्वरचरणी प्रार्थना करते है।
उल्लेखनीय है कि स्वाति घोटकर कुमारी डॉक्टर अर्चना मेडेवार की बहुत ही परम मित्र और सहयोगी हैं।