महिला दिवस के माध्यम से आरोग्य शिबिर संपन्न हुआ

महिला दिवस के माध्यम से आरोग्य शिबिर संपन्न हुआ
आइडियल इंडिया न्यूज़
ब्यूरो डेस्क औरंगाबाद
लोक निर्माण ग्रामीण विकास व संशोधन संस्था के माध्यम से श्री शामराव बोधनकर स्मृती प्रतिष्ठान श्रीनाथ हॉस्पिटल संभाजीनगर आयोजित महिला दिवस के माध्यम से आरोग्य शिबिर संपन्न हुआ ।रक्त तपासणी स्त्रीरोग व निदान उपचार विधान व उपचार नेत्ररोग निदान उपचार रोग निदान उपचार सभी को सवलत के हिसाब से दर के अंदर दिनांक 10/3/2024 दिन रविवार प्रातः 10 बजे प्रारंभ हुआ। शिबिरार्थी नको हिसाब से सभी की चेकअप करते समय डा राघवेंद्र चाकूरकर ,डॉ उर्मिला मॅडम, डॉ स्नेहा ,डॉ पूजा मुळे ईटके, डॉ रमेश खोबरे आदि ने शिबीरार्थीयो की चेकप बहोत आच्छी तरह से किया।
डॉ कु अर्चना मेडेवार सोशल वर्कर ऐनंजईवओ प्रेसिडेंट औरंगाबाद महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष ने श्रीसमर्थ पॅथॉलॉजी लॅबोरेटरी,एम आर एल डायग्नोस्टिक सेंटर ,श्री समर्थ मेडिकल ने आयोजन का परिश्रम लिया। श्री नाथ हाॅस्पीट नारायणी स्वातंत्र सैनिक कॉलनी नागेश्वर वाडी छत्रपती नगर मे शिबिर आयोजित हुवा और संपन्न हुआ। डॉक्टर कुमारी अर्चना मेडेवार ने सभीको धन्यवाद दिया।