राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन मीरजापुर के नव नियुक्त पदाधिकारियों के लिए स्वागत समारोह का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन मीरजापुर के नव नियुक्त पदाधिकारियों के लिए स्वागत समारोह का हुआ आयोजन
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर शहर के बेलतर स्थित एक रेस्टोरेंट में आज 12 मार्च को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन मीरजापुर के कार्यकर्ताओ व ब्यापारियो के द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत सम्मान किया गया विदित रहे की 10 मार्च को राजा राम की नगरी अयोध्या में विशाल व्यापारी सम्मेलन का आयोजन हुआ था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में दयाशंकर सिंह (परिवहन राज्य मंत्री) एवं मुख्य वक्ता के रूप मे अमित गुप्ता (राष्ट्रीय अध्यक्ष) राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन उपस्थित रहे,इस विशाल ब्यापारी सम्मेलन के मंच पर मीरजापुर जिले की टीम गठन की घोषणा चुनाव अधिकारी विन्ध्यवासिनी केशरवानी, सह चुनाव अधिकारी अखिलेश मिश्रा के द्वारा किया गया था ,जिसमे कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप मे रजनीकांत राय, नगरअध्यक्ष कुमार सत्यम,जिला अध्यक्ष (युवा) शुभम गुप्ता (साई),नगरअध्यक्ष (युवा) आशुतोष केशरवानी एवं नगर प्रभारी रूप मे नितेश सिंह के नाम की घोषणा की गई थी ,राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन मीरजापुर के कार्यकर्ताओ और व्यापारी बंधुओ ने नवनियुक्त पदाधिकाररियो को बधाई एवं शुभकामनाये दिया बधाई समारोह में दूर दूर से आए ब्यापारियों को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश महामंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि उनका संगठन लगातार व्यापारियों के हित में कार्य करता रहा है सबसे पहले ऑन लाइन व्यापार के विरोध में पूरे प्रदेश में रथयात्रा निकाल कर व्यापारियों को जगाने का कार्य किया , स्वागत समारोह में मुख्य रूप से चुनाव अधिकारी विंध्यवासनी केसरवानी ,सह चुनाव अधिकारी अखिलेश मिश्र, सभासद गण हुकुम मौर्या, सत्यनारायण जायसवाल, कार्यकर्ता गण, राकेश बिंद ,सुरेंद्र गुप्ता, अखिलेश अग्रहरि , राजन यादव,किशन चौरसिया , मनोज सेठ, बबलू श्रीवास्तव , धर्मदीप जायसवाल, मनमोहन जायसवाल , जिशान अहमद ,इम्तियाज , भोला नाथ साहू,भोला कसेरा, सरफराज अली, इरशाद अहमद , अभिषेक अग्रहरि ,रामकरण , अभिषेक जायसवाल , उज्जवल केसरवानी, अमन जायसवाल सहित शहर के सभ्रांत व्यापारी उपस्थित रहे ।