शासकीय हाई स्कूल महुअन मे 5/10/2024 शनिवार को CCLE एवं उज्ज्वल गतिविधियां करायी गयी

*शासकीय हाई स्कूल महुअन मे 5/10/2024 शनिवार को CCLE एवं उज्ज्वल गतिविधियां करायी गयी*
आइडियल इंडिया न्यूज़
ब्यूरो डेस्क मध्य प्रदेश
21वी शताब्दी के कौशल के अंतर्गत संचालित किये जाने वाले सतत् एवं व्यापक अधिगम तथा मूल्यांकन (CCLE) कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 05-10-2024 को ‘शासकीय हाई स्कूल महुअन ‘मे सदनवार लेखन की गतिविधि कराई गयी इस गतिविधि से विद्यार्थियों में सामूहिकता,रचनात्मकता,
सकारात्मक सोच और अनेक अन्य गुणों तथा 4 C’s के साथ साथ लेखन का कौशल भी उत्पन्न हुआ |
प्रत्येक कक्षा में विभिन्न चारों सदन को चार गतिविधियां दी गयी ,जिनके बारे में शुक्रवार 4/10/2024 को प्रार्थना सभा में बता दिया गया था परंतु अलग अलग सदनों को कौन सा प्रोजेक्ट दिया जाना है, यह शनिवार को ही कक्षा शिक्षक द्वारा बताया गया
5 /10/ 2024 शनिवार को शासकीय हाई स्कूल महुअन मे CCLE और उज्ज्वल गतिविधिया
***********************************
गतिविधियों में प्राचार्य अथवा शिक्षकों द्वारा आवश्यकतानुसार परिवर्तन भी किए गये ।विद्यार्थियों ने अपने-अपने सदन में समस्या पर विचार किया और उनको लिखा इन समस्याओं के निदान हेतु जो जानकारियां है तथा प्रस्ताव है,उनको एक चार्ट पेपर पर अथवा अपनी कॉपी पर लिखा तथा सदनवार प्रस्तुति हुई तथा जिस सदन द्वारा प्रस्तुति दी गयी शेष सदनो ने भी उस पर अपने विचार रखे । सदन को जो अंक दिए गये वे उस सदन में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों में बराबर बाँटे गये इन गतिविधियों मे समस्त स्कूल स्टाफ और प्राचार्य शामिल रहे जिसमे महावीर सिंह यादव श्री मति नीलम अग्रवाल,कन्हैया राम यादव, बृजेश प्रजापति, दिलीप सेन, रामेस्वर भार्गव और रुपेश यादव एवं कुछ ग्रामीण एवं बच्चे भी उपस्थित रहे