मृतक शिवम् यादव के परिवार से मिलने पहुंचे तुफानी सरोज विधायक पूर्व सांसद व श्याम नारायण बिंद जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ*

मछलीशहर
आइडियल इंडिया न्यूज़
राहुल गौतम मछली शहर
*मृतक शिवम् यादव के परिवार से मिलने पहुंचे तुफानी सरोज विधायक पूर्व सांसद व श्याम नारायण बिंद जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ*
मछलीशहर क्षेत्र के बसढुवा बसहटा निवासी शिवम् यादव कक्षा 10 का छात्र
दो दिन पहले शिवम् यादव का मौत कोटवा नदी में नहाते समय नदी में हो गया था
शिवम् यादव सुबह 8:30 बजे अपने कोचिंग सेंटर कोटवा से निकला जब कोटवा नदी पर पहुंचा तो वो नदी में नहाने के लिए अपने साथियों से बोला तो साथ में पढ़ने वाले साथी ने नदी में नहाने के लिए मना किए लेकिन शिवम् नहीं माना और नदी में कूद गया
दुबारा नदी में नहाते समय वो नदी में ही कहीं फंस गया जब परिजनों को पता चला तो गांव के काफी लोग नदी में लगभग 5 घंटे ढूंढते रहे लेकिन नहीं ढूंढ पाए
जब जौनपुर से सिओ व कोतवाल मछलीशहर ने गोताखोर को बुलाए तो शिवम् यादव को नदी से खोज के निकाला गया
उसे मछलीशहर सीएचसी ले जाया गया वहां डाक्टरों ने शिवम् यादव को मृत्यु घोषित कर दिया
जैसे ही मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज के पिता तुफानी सरोज विधायक पूर्व सांसद को पता चला वो तत्काल मृतक शिवम् यादव के घर पहुंचे और परिवार से मिले शोक संवेदना व्यक्त किया
इस मौके पर जौनपुर , जिला सचिव राजदेव पाल जी जगन्नाथ यादव , आशाराम यादव ,अपने टीम के साथ उपस्थित रहे