स्व मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में मनाई गई।

स्व मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में मनाई गई।
आइडियल इंडिया न्यूज़
अवधेश मिश्रा जौनपुर
सैफई जैसे छोटे से गांव के खेत खलियानों और पहलवानी के अखाड़े से निकलकर शिक्षण कार्य करते हुए एक लंबा राजनीतिक सफर तय करने वाले किसानों, नौजवानों,अल्पसंख्यकों, व्यापारियों और महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने एवं शिक्षक- कर्मचारियों, अधिकारियों के हक- अधिकार, मान सम्मान एवं सेवा सुरक्षा के हितैषी आजादी के बाद देश- दुनिया के पटल पर माननीय “नेताजी” के नाम से विख्यात समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के तीन बार पूर्व मुख्यमंत्री एवं देश के सफल रक्षा मंत्री तथा पद्म विभूषण से सम्मानित,धरतीपुत्र परम श्रद्धेय स्व मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि पूण्य तिथि पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव(प्रवक्ता-बीआरपी इंटर कॉलेज जौनपुर) पूर्व प्रत्याशी सदस्य विधान परिषद के नेतृत्व में प्रधानाचार्य गण, शिक्षक पदाधिकारियों एवं शिक्षक सदस्यों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में श्रद्धांजलि सभा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव परम श्रद्धेय नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश में जब जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी और मुख्यमंत्री के रूप में चाहे आदरणीय नेताजी रहे हो या माननीय अखिलेश यादव जी। समाजवादी पार्टी हमेशा प्राथमिक,माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों की समस्याएं चाहे शिक्षकों की नौकरी पक्की करने हेतु समय समय पर विनियमितिकरण करना हो, विद्यालयों को ग्रांट इन एड देना हो, ट्रेजरी से समयबद्ध पेंशन, वेतन देने, शिक्षिका बहनों की समस्याओं हो और लाखों शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा हो ।वह शिक्षक कर्मचारियों की सदैव हितैषी रही। वर्तमान सरकार द्वारा आज छह अगस्त 93 के बाद से 30 दिसंबर 2000 तक के हजारों माध्यमिक शिक्षकों की जबरन सेवा समाप्त कर दी गई,माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को तानाशाही एवं संवेदनहीन वर्तमान सरकार नहीं मान रही है श्री सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए 2027 में इसे सत्ता से बेदखल करना ही नेताजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि सभा में प्रधानाचार्य अशोक कुमार यादव, सूर्यनाथ यादव, उदयराज,और जिला मंत्री शैलेंद्र कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रसेन यादव, संगठन मंत्री डॉ नागेंद्र प्रसाद, कृष्ण मोहन यादव राजकुमार मुन्ना चौहान, ध्रुव राज योगी, राजेश कुमार, अरविंद यादव, दीपक कुमार, वीर यादव, अनिल कुमार कनौजिया, दयाराम यादव, नंदलाल यादव, मोहम्मद राजा खान, विनोद कुमार कनौजिया, सत्य प्रकाश यादव, महेंद्र प्रजापति, सुरेश कुमार विश्वकर्मा, विनय कुमार सरोज आदि शिक्षक एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। आयोजन वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ चंद्र सेन और उनके सहयोगियों में किया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी सम्मानित को सादर धन्यवाद