काशी हिन्दी विद्यापीठ -वाराणसी, उत्तर प्रदेश का नवीन स्थापना विशेष मानद/मानद सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि/कलाकार सम्मेलन का आयोजन दिनांक -16 नवंबर को

काशी हिन्दी विद्यापीठ -वाराणसी, उत्तर प्रदेश का नवीन स्थापना विशेष मानद/मानद सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि/कलाकार सम्मेलन का आयोजन दिनांक -16 नवंबर को
आइडियल इंडिया न्यूज़
जयचंद वाराणसी
काशी हिन्दी विद्यापीठ -वाराणसी, उत्तर प्रदेश का नवीन स्थापना विशेष मानद/मानद सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि/कलाकार सम्मेलन का आयोजन दिनांक -16 नवंबर 2024, शनिवार को, पूर्वाह्न् -11बजे से, महामना मालवीय सभागार, काशी सेवा समिति,शाह नर्सिंग होम के ठीक सामने,रामकटोरा, लहुराबीर, वाराणसी, उ. प्र.में अखिल भारतीय योग क्रिया ध्यान परिषद् एवं अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद् के से जुड़े लोगों द्वारा काशी हिन्दी विद्यापीठ के कुलसचिव कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन/ संचालन में संपन्न करवाया जाएगा। उक्त आयोजन में सहभागी बनने के लिए आयोजक काशी हिन्दी विद्यापीठ की आजीवन या सक्रीय सदस्यता अनिवार्य है। सहभागी बनने के इच्छुकजन 5 नवम्बर 2024 तक सहभागिता के लिए मोबाईल नम्बर -6306057870 पर या 9450364292 पर संपर्क कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करवा सकते हैं।