पिछले 10 सालों से खेतासराय स्टेशन पर आरक्षण की सुविधा न होने से यात्रियों को हो रही असुविधाओं से अवगत कराया गया

पिछले 10 सालों से खेतासराय स्टेशन पर आरक्षण की सुविधा न होने से यात्रियों को हो रही असुविधाओं से अवगत कराया गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
ओमप्रकाश गुप्ता खेतासराय जौनपुर
खेतासराय। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आरक्षण टिकट की सुविधा बीते 10 साल से बंद है। ऐसे में यात्रियों को आरक्षण कराने के लिए आठ किलोमीटर शाहगंज या 25 किलोमीटर जौनपुर जंक्शन जाना पड़ रहा है।
खेतासराय रेलवे स्टेशन वाराणसी-अयोध्या मार्ग का प्रमुख स्टेशन है। इसे रेल विभाग में बी क्लास स्टेशन का दर्जा प्राप्त है। यहां से प्रतिदिन चार जोड़ी ट्रेनों का आवागमन होता है। स्टेशन से लगभग दो लाख रुपये के मासिक टिकट बिकते हैं। स्टेशन पर पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) सेवा का उद्घाटन अप्रैल 2012 में तत्कालीन सांसद धनंजय सिंह ने किया था। उद्घाटन के बाद से रिजर्वेशन सेवा शुरू कीगई थी।
कुछ माह बाद यह सेवा बंद हो गई और आज तक चालू नहीं हो सकी है। अब त्योहारी सीजन में यात्रियों का आवागमन बढ़ा है। ऐसे में आरक्षण टिकट के लिए यात्रियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। जिससे किराए और समय दोनों की खर्च हो रहा है
स्टेशन के आरक्षण केंद्र पर किसी रेलकर्मी की नियुक्ति नहीं होने के कारण पीआरएस बंद है। समस्या की जानाकारी उच्चधिकारियों को दी गई है। आइडियल इंडिया हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता व क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ नागरिक संजय विश्वकर्मा तथा समाजसेवी मनीष गुप्ता सहित क्षेत्र के दर्जनों बुद्धिजीवियों ने रेलवे प्रशासन का ध्यान इस विषय में आकर्षित किया है और कहां है कि जौनपुर जनपद का यह दूसरे दर्जे का प्राप्त स्टेशन खेतासराय स्टेशन प्रशासनिक अपेक्षाओं के कारण दुर्दशा को झेल रहा है और क्षेत्रीय यात्रियों को सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस विषय में स्थानीय सांसद और विधायक जनप्रतिनिधि की छुट्टी भी छुट्टी भी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है इस विषय में स्टेशन अधीक्षक कंचन कुमार भारती से बात किया गया तो उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि इसके बारे में अवगत करा दिया गया है और सीख रही इस विषय में सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।