असम राइफल में राजभाषा अधिकारी पद पर मिजोरम में कार्यरत सुनील सिंह,(अनुज अनिल सिंह) के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

असम राइफल में राजभाषा अधिकारी पद पर मिजोरम में कार्यरत सुनील सिंह,(अनुज अनिल सिंह) के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
असम राइफल के सैनिक द्वारा राष्ट्रीय फ्लैग देकर सलामी दी गई
संभ्रांत जनों ने पैतृक आवास पर पहुंच कर संवेदनाएं व्यक्त किया
आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय पांडेय सरस आजमगढ़
आजमगढ़।अति दुखद समाचार ।अनिल सिंह (लेबर कमिश्नर स्टेनो आजमगढ़) के छोटे भाई सुनील सिंह _ गृह मंत्रालय के अधीन असम राइफल में राज भाषा अधिकारी पद पर मिजोरम में कार्यरत थे,कल दिनांक 16 अक्टूबर को मोबाइल द्वारा मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई,बता दे कि 15अक्टूबर रात 11बजे रात को पत्नी से मोबाइल द्वारा बात करके भोजन उपरांत सोए और पूरे जीवन के लिए ही सो गए,सुबह टहलने के लिए नहीं गए साथ में टहलने जाते लोगों में से घर पर आकर दरवाजा खुलवाए न खुलने पर दरवाजा तोड़ने पर मृत शरीर मिली,
उसके बाद असम राइफल में सूचना के बाद सेना के लोगों ने अपनी पूरी कार्यवाही के बाद हवाई मार्ग द्वारा 16 अक्टूबर को बनारस से रात्रि 12बजे बेलैसा आजमगढ़ अनिल सिंह के आवास पर पहुंचे कि पूरे परिवार के लोग रो रोकर बुरा हाल हो गया,वहां पर उपस्थिति लोग भी उनकी बेटी की और नाबालिग बच्चों की रोते हुए देखकर आंसू नहीं रोक पाए, 17 अक्टूबर सुबह जन्म स्थली पैतृक गांव पहुंचने पर पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया ,मृत शरीर का सनातन धर्म के अनुसार कर्मठ पूरा करते हुए, साथ में असम राइफल के सैनिक द्वारा राष्ट्रीय फ्लैग देकर सलामी दी गई,उसके बाद भारी संख्या में मृत शरीर को कंधे पर लेकर दुर्वासा ऋषि श्मशान घाट पर पुत्र एवं अनिल सिंह द्वारा अंतिम संस्कार किया गया,घर से घाट तक भारी संख्या में लोगों का ताता लगा रहा, मुख्य रूप से भाजपा के श्री सहजानंद राय,क्षेत्रीय अध्यक्ष, श्री अखिलेश कुमार सिंह=बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट, न्यायपीठ बाल कल्याण समिति आजमगढ़ ,श्री संजय पांडे साहित्यकार पत्रकार , श्री अजय सिंह- जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा आजमगढ़, श्री अरविंद सिंह,श्री रमेश यादव ब्लॉक प्रमुख, तथा श्री शिवगोविंद सिंह,श्री प्रदीप राय,श्री रविन्द्र चौबे,श्री मनोज पांडे विद्यालय प्रबंधक, श्री रामप्रभाव सिंह ,अमित राय,अंबिका यादव प्रधान, आदि लोगो ने घाट पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए,ईश्वर से प्रार्थना किया कि मृत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे, और परिवार को इस दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करे।