डॉ वीणा सिंह रागी को अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला शाखा) मनोनीत किया गया

डॉ वीणा सिंह रागी को अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला शाखा) मनोनीत किया गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
जय चंद वाराणसी
वाराणसी।काशी हिंदी विद्यापीठ वाराणसी से संबंद्ध संस्था अखिल भारतीय कवि लेखक कलाकार परिषद के कुल सचिव कवि इंद्रजीत तिवारी ‘ निर्भीक’ ने डा वीणा सिंह रागी को संस्था का राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला शाखा) मनोनीत किया है। बताते चलें कि डॉ वीणा सिंह रागी भिलाई छत्तीसगढ़ की निवासी है और काव्य के क्षेत्र में इनको महारत हासिल है।
कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, कुल सचिव काशी हिंदी विद्यापीठ द्वारा तत्काल प्रभाव से यह मनोनयन कुलाधिपति श्री सुख मंगल सिंह मंगल एवं कुलपति डॉक्टर संभाजी राजाराम बाविस्कर से विचार विमर्श के पश्चात किया गया है। कुलसचिव महोदय ने नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष डा वीणा सिंह रागी से शीघ्र अपनी कार्यकारिणी गठित कर के सूचित करने के लिए अपेक्षा किया है। डॉ वीणा सिंह रागी के इस मनोनयन पर अखिल भारतीय कवि लेखक कलाकार परिषद एवं आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति सलिल जौनपुरी ने बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त किया है।