ढलाई करने वाले मिक्सर मशीन में दबकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत

ढलाई करने वाले मिक्सर मशीन में दबकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत
आइडियल इंडिया न्यूज़
राजेश कुमार गुप्ता मानी कलां जौनपुर
मानी कलां जौनपुर। क्षेत्र में मकान निर्माण के लिए छत ढलाई के लिए मिक्सर मशीन में दब एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मानी कला बाजार के पूरब पुरानी बाजार में फिरोज अहमद के मकान का निर्माण चल रहा था ।उसके छत की ढलाई के लिए मिक्सर मशीन लाई गई थी। निर्मित होने वाले स्थान पर ले जाने के लिए, जो की थोड़ी सी चढ़ान पर थी, रस्सी द्वारा खींचा जा रहा था। ज्यों ही मिक्सर मशीन चढा़न पर चढ़ी, इसी बीच खींचने वाली रस्सी टूट गई और मिक्सर मशीन तेजी से वापस ढ़लान की तरफ वापस हो गई। एक मजदूर जिसका नाम भोलानाथ बताया जा रहा है , दीवाल और मिक्सर मशीन के बीच में दब गया और उसकी हालत नाजुक हो गई। आनन फानन में घायल व्यक्ति को स्थानीय चिकित्सक शिफा हॉस्पिटल ले जाया गया।जहां चिकित्सक के अनुसार उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति की चोट इतनी गहरी थी कि उसकी सांसे ज्यादा देर तक उसकी साथ नहीं दे पाई ।उसकी मृत्यु हो गई।मृतक की ससुराल पड़ोस के गांव अब्बोपुर में बताया जा रहा है। स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई ।खेतासराय की पुलिस ने सारे कानूनी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।