द मर्सी क्लब ने रोटी डे पर बांटा 2000 लंच पैकेट

द मर्सी क्लब ने रोटी डे पर बांटा 2000 लंच पैकेट
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार बिन्द जौनपुर
जौनपुर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी द मर्सी क्लब ने जिले भर में गुरुवार को रोटी डे के अवसर 2000 लंच पैकेट गरीबों व असहायों को वितरित किया लंच पैकेट वितरित करते हुए क्लब के जिला चेयरमैन डा आर पी विश्वकर्मा ने बताया कि हमारा क्लब प्रत्येक वर्ष 21 नवम्बर को रोटी डे मनाता है और जरूरतमंदों को लंच पैकेट वितरित करता है मुख्य सहयोगी पी के टायर के मालिक पवन कुमार प्रजापति ने लंच पैकेट बांटने के सहयोग किया और कहा कि क्लब के समस्त समाजिक कार्य प्रशंसनीय है इसी क्रम में जलालपुर चौराहे पर क्लब उमेश यादव के नेतृत्व में लंच पैकेट बांटा गया इस अवसर परवीन हॉस्पिटल के संचालक डॉ अकील ने भी अपने यहां इलाज़ करा रहे समस्त मरीजों को भी लंच पैकेट वितरित किया और रोटी डे मनाया उक्त अवसर पर मूंगना, सरिता, रतन मौर्या, मीरु अहमद, शिल्पा सरोज, भूलन भारती, अनिल कुमार, अर्जुन गुप्ता आदि ने सहयोग किया