05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

*जो अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दे सकता है, उस पर विश्वास न करें, योगी का केजरीवाल पर तंज*

0
Screenshot_20250128-232503

*जो अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दे सकता है, उस पर विश्वास न करें, योगी का केजरीवाल पर तंज*

आइडियल इंडिया न्यूज़

डा ए के गुप्ता द्वारका नई दिल्ली

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को फिर दिल्ली की चुनावी जनसभाओं में पहुंचे. यहां उन्होंने मंगोलपुरी से भाजपा के उम्मीदवार राजकुमार चौहान, विकासपुरी से डॉ. पंकज कुमार सिंह, तिलकनगर से श्वेता सैनी व राजेंद्र नगर से उमंग बजाज को जिताने की अपील की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल व कांग्रेस को निशाने पर रखा. सीएम ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि ‘AAP’ में नैतिक साहस है तो अपने मंत्रियों को लेकर यमुना जी में डुबकी लगाते.

कांग्रेस व AAP पर आरोप: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी व कांग्रेस पर हमला किया. बोले कि आम आदमी पार्टी वक्फ बोर्ड का नया परिवर्तित रूप है, यह वक्फ माफिया को प्रश्रय देने वाले लोग हैं. भाजपा ने कहा था कि वक्फ माफिया पर शिकंजा कसेंगे. सरकारी जमीन गरीबों के आवास, पट्टा वितरण, विद्यालय, हॉस्पिटल, उद्योग निर्माण के लिए होगी. जहां रूमाल रखो, वहीं वक्फ की संपत्ति हो गई, यह सिलसिला बंद होगा.

सीएम ने कहा कि दिल्ली में यूपी सरकार की सिंचाई विभाग की हजारों एकड़ लैंड है. ओखला का विधायक इस पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को कब्जा करा रहा था. हमने अनुरोध किया कि ऐसा न करो, लेकिन जब नहीं माने तो यूपीपीएसी व बुलडोजर भेजकर अपनी जमीन छुड़वाई. यूपी सरकार दिल्ली में विकास के लिए जमीन देगी.

AAP किस नैतिकता से वोट मांग रही है: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली में अराजकता का पर्याय बनी है ‘AAP’ सरकार. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ भारत आगे बढ़ रहा है. देश की विकास दर दुनिया में सर्वाधिक है, तो दूसरी तरफ दिल्ली में 10 वर्ष से चल रही राज्य सरकार अराजकता का पर्याय बनी है. आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार की अपराधी बनकर कटघरे में खड़ी है. यह लोग आखिर किस नैतिकता से वोट मांग रहे हैं. 2013 में अन्ना हजारे के नेतृत्व में दिल्ली में जनलोकपाल के लिए लंबा आंदोलन चल रहा था, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद भी जनलोकपाल व सिटिजन चार्टर के मुद्दे को किनारे कर दिया. इस पार्टी ने जो भी कहा, कभी करके नहीं दिखाया.

केजरीवाल पर गुरु अन्ना हजारे को धोखा देने का आरोप: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो व्यक्ति अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दे सकता है, जिसकी कैबिनेट के लोग जेलों की सलाखों में बंद चुके हों, जो पार्टी अपराध व भ्रष्टाचार के दलदल में धंसी हो, उस पर विश्वास न करें. योगी ने कहा कि दिल्ली की सड़कें खराब हैं. सीवर सड़कों पर बह रहा है. पेयजल के लिए टैंकर का सहारा लेना पड़ता है. सप्ताह में एक या दो दिन टैंकर आता है. गाजियाबाद से दिल्ली आते समय पावन यमुना जी से सीवर जैसी बदबू आ रही थी. दिल्ली सरकार के पाप का भुक्तभोगी आगरा, मथुरा व वृंदावन वासियों व श्रद्धालुओं को होना पड़ रहा है. AAP ने दिल्ली की स्थिति नारकीय बना दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed