विधायक फंड की आधी राशि गटकने वाले अभियंता को माननीय ने हड़काया

विधायक फंड की आधी राशि गटकने वाले अभियंता को माननीय ने हड़काया
विधायक अशोक सिंह ने कहा शीघ्र कार्य पूर्ण करो नहीं तो जाओगे जेल
आइडियल इंडिया न्यूज में खबर प्रकाशित होने के बाद सिस्टम आया हरकत में
आइडियल इंडिया न्यूज
पटना डेस्क
आइडियल इंडिया समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार की कटिंग
++++++++++++++++++++++++++++++
नुआंव/कैमूर से ग्राउंड रिपोर्ट।स्थानीय बाजार स्थित रामलीला मैदान के रंग मंच के निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ने वाले संवेदक सह अभियंता की अब खैर नहीं।आइडियल इंडिया न्यूज में खबर प्रकाशित होने के बाद रामगढ़ से बीजेपी विधायक अशोक कुमार सिंह ने तोड़ी चुप्पी योजना विभाग एवं इससे संबद्ध स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को हड़काया,कहा कि अगर कार्य शीघ्र पूर्ण नहीं किए गए तो इसमें संलिप्त सभी लोग जेल भेजे जाएंगे।बतादे की योजना की आधी राशि को अभियंता द्वारा हजम किए जाने एवं मामला डीएम के संज्ञान में जेडीयू कार्यकर्ताओं द्वारा लाए लाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ था।जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सह रामलीला समिति नुआंव के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने डीएम कैमूर से शिकायत की थी कि रामगढ़ विधायक अशोक कुमार सिंह ने अपनी पहली कार्यकाल में रामलीला समिति की मांग पर अपने विवेकाधीन कोटे से रंग मंच के निर्माण हेतु करीब 10 लाख रुपया आवंटित किया था।जिसका कार्य कराने हेतु कनिय अभियंता के नाम से टेबुल टेंडर नियम के तहत एग्रीमेंट किया गया था।अभियंता द्वारा नियुक्त पेटीकांटेक्ट ठेकेदार ने पहले से निर्मित चउतरा एवं दिवाल को बिना विलुप्त किए उसी का जीर्णोद्वार कर आधी राशि से कार्य करा आधी को आपस में बाट लिया।श्री गुप्ता ने यह भी आगे बताया था कि 7 मार्च 22 को जिला योजना पदाधिकारी से शिकायत कर उन्हें सूचित किया गया था कि रंग मंच में अटैच ड्रेसिंग रूम में दरवाजा व खिड़की का ग्रिल भी नहीं लगाया गया है।तब स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के स्थानांतरित जेई ने तत्कालीन जेई से शेष बचे कार्य को कराने का आश्वासन योजना पदाधिकारी के माध्यम से प्रखंड अध्यक्ष को दिया था।लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई हैं।हालांकि डीएम भी इस मामले को लेकर सिस्टम के अत्याचार में उलझ गए थे।जिससे उनकी भी बनी ईमानदार छवि पर लोग सवालिया निशान लगा रहे थे। विधायक अशोक कुमार सिंह ने खबर छापने के लिए आइडियल इंडिया न्यूज को धन्यवाद देते हुवे कहा कि अपने कार्यकाल के अंतिम समय में फंड जारी किया था।बीच में चुनाव हार गया था।ऐसे में इसकी जानकारी हम तक नहीं पहुंच पाई,यह मामला मेरे संज्ञान में अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद आया।योजना को हर हाल में संबंधित जेई को पूर्ण कराना ही पड़ेगा नहीं तो निश्चित कार्रवाई होगी।