माननीय के विवेकाधीन कोटे से तालाब की हुई बेस लाइनर बाउंड्री निर्माण ध्वस्त

माननीय के विवेकाधीन कोटे से तालाब की हुई बेस लाइनर बाउंड्री निर्माण ध्वस्त
लुट खसोट करने वाले जेई पर उठी कार्रवाई की मांग।
आइडियल इंडिया न्यूज
ध्वस्त तालाब की बाउंड्री
नुआंव/कैमूर। स्थानीय बाजार स्थित श्रीराम जानकी मंदिर तालाब के पूर्वी छोर पर रामगढ़ विधायक अशोक कुमार सिंह की अनुशंसा पर मुख्य मंत्री क्षेत्र विकास योजना से निर्मित वेस निर्माण के कुछ दिनों बाद ही ध्वस्त हो गया।बताया जाता है कि अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में माननीय ने स्थानीय लोगों की मांग पर तालाब की पक्की वेस बाउंड्री निर्माण हेतु राशि आवंटित की थी।निर्माण कार्य के लिए स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के स्थानांतरित जेई को विभागीय संवेदक बनाया गया था।पेटीकंट्रकेट ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य घटिया सामग्री से शुरू कराने से नाराज तत्कालीन बीजेपी के प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम राय ने उस समय कार्य को रुकवा दिया था।परंतु बाद में विधान सभा चुनाव का फायदा उठा संवेदक ऐसे तैसे कार्य को करा कैमूर से रुखसत हो गए।इस मद से तालाब के पिंड पर स्थित रामलीला मैदान के रंग मंच निर्माण कार्य भी अधूरा पड़ा हुआ है।ये अलग बात है कि योजना को पूर्ण दिखा एक बड़ी राशि संबंधित लोगों द्वारा गटक ली गई है।जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने कहा कि जिले में भ्रष्टाचार को रोकने की जिम्मेवारी जिलाधिकारी की होती है।लेकिन डीएम के अनदेखी के कारण सरकार की छवि धूमिल हो रही है।अगर डीएम पारदर्शी है,तो उनके मातहत पदाधिकारियों में भी पारदर्शिता दिखनी चाहिए और ये तभी संभव होगा जब डीएम द्वारा इन पर लगाम कसी जाएगी।