बिहार डिटर्जेंट पाउडर उत्पादन केंद्र का उदघाटन करने के बाद बोले एसडीओ बेरोजगारों को स्वालंबी बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

बिहार डिटर्जेंट पाउडर उत्पादन केंद्र का उदघाटन करने के बाद बोले एसडीओ बेरोजगारों को स्वालंबी बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
मुख्य मंत्री उद्यमी योजना इस दिशा में कारगर पहल,युवा आए आगे
आइडियल इंडिया न्यूज
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता
रामगढ़/कैमूर।बेरोजगार युवाओं को स्वालंबी बना रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।इस दिशा में मुख्य मंत्री उद्यमी योजना की सरकारी पहल कारगर साबित हो रही है।उक्त बाते मोहनिया एसडीओ राकेश कुमार ने गोड़सरा गांव में मुख्य मंत्री उद्यमी योजना के तहत वित्तपोषित बिहार डिटर्जेंट पाउडर उत्पादन केंद्र के उदघाटन के बाद योजना का शुभारंभ करते हुवे कही।उन्होंने इस योजना के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुवे कहा कि यह बेरोजगारों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रही है।इस योजना के तहत मिलने वाली 10 लाख की राशि में 50% अनुदान है,शेष राशि को नाम मात्र ब्याज के साथ लौटना है।दूसरी इसकी मुख्य खासियत है कि लाटरी सिस्टम से लाभार्थियों का चयन होने के कारण यह शुद्ध रूप से पारदर्शी है।उन्होंने आगे बताया कि मुख्य मंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत सरकार बेरोजगारों को लघु उद्योग हेतु 2 लाख रुपया तीन किश्तों में बिल्कुल रिटर्न रहित दे रही है।उन्होंने कहा कि अब तक इस योजना से जो वंचित रह गए है,उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। ट्राई करते रहे एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी। प्रोप्राइटर अरविंद ठाकुर एवं राजेश ठाकुर जो दोनों इस योजना से आच्छादित है,ने स्थापित उद्योग में मशीनरी से लेकर कच्चा माल तक के बारे में जानकारी देते हुवे बताया कि एक मशीन एक घंटा में एक क्विंटल प्रोडक्शन करती है।प्रति केजी सर्फ का एमआरपी 75 रुपया रखा गया है।प्रति यूनिट 5 लोग इस रोजगार से जुड़े है।कार्यक्रम की अध्यक्षता मजदूर किसान विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्यारे लाल दुबे तथा संचालन मंच के जिला अध्यक्ष रामसिंहासन सिंह यादव ने किया।उदघाटन के मौके पर मंच के प्रदेश प्रवक्ता विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, रामगढ़ बीडीओ सहित कई जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा व्यवसाई उपस्थित थे।