जेडीयू जिला अध्यक्ष अजय पटेल ने भारी भरकम जिला कमेटी का लिस्ट किया जारी

जेडीयू जिला अध्यक्ष अजय पटेल ने भारी भरकम जिला कमेटी का लिस्ट किया जारी
कमेटी में 20 उपाध्यक्ष,25 महासचिव,26 सचिव,32 कार्यकारणी सदस्य,1कोषाध्यक्ष,1कार्यालय सचिव,2 मीडिया प्रभारी,3 प्रवक्ता सहित 100 का नाम शामिल
आइडियल इंडिया न्यूज
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता
स्टेट हेड बिहार,पटना
कैमूर/भभुआ।जेडीयू जिला अध्यक्ष अजय कुमार पटेल ने जिला का कमान संभालने के एक पखवारे के अंदर जिला कमेटी की घोषणा बुधवार को कर दी।प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की हरी झंडी मिलने के बाद मुख्यालय प्रभारी स्थापना चंदन सिंह,जिला संगठन प्रभारी परशुराम तांत्वा और जिला अध्यक्ष अजय कुमार पटेल के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी की गई सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता हृदय खरवार को उपाध्यक्ष की सूची में पहला स्थान दिया गया है।इनके अलावे अशोक चौधरी,संजय गुप्ता,शशि सिंह,रामाशीष शर्मा,रमेश राय,कंचन रातों,उत्तम चौरसिया,कमलनारायण पाण्डेय,उपेंद्र तिवारी समेत कुल 20 उपाध्यक्ष बनाए गए है।
वही रंजू पटेल,सहवान राईन,तंजीम अख्तर,परवीन यादव,शोभा साहनी,देवमुनि बिंद,जंगबहादुर पटेल,अजय सिंह सहित 25 को महासचिव बनाया गया है।जबकि मुद्रिका साह,काशीनाथ पटेल,गीता गुप्ता सहित 26 को सचिव बनाया गया है।32 कार्यकारणी सदस्य भी बनाए गए है।रमेश पासवान को कार्यालय सचिव जबकि संजय पटेल को कोषाध्यक्ष,अतुल पटेल एवं उपेंद्र कुशवाहा को मीडिया प्रभारी वही शंकर कैमूरी,सुशील जायसवाल एवं भानु प्रताप सिंह को जिला प्रवक्ता की जिम्मेवारी दी गई है।जिला अध्यक्ष ने बताया कि सामाजिक समीकरण के तहत सभी वर्ग एवं समुदाय को प्रतिनिधित्व दिया गया है।आवश्यकता पड़ने पर कमेटी का विस्तार किया जाएगा।कमेटी प्रदेश कार्यालय से अप्रुभल है।सभी 11 प्रखंड अध्यक्षों को यथावत रखा गया है।