राष्ट्रीय वैश्य महासभा ने भरी हुंकार कहा अब चुप नहीं बैठेंगे एनडीए को देना होगा जबाब : समीर कुमार महासेठ

राष्ट्रीय वैश्य महासभा ने भरी हुंकार कहा अब चुप नहीं बैठेंगे वैश्य विरोधी एनडीए सरकार को देना होगा जबाब : समीर कुमार महासेठ
वैश्य समाज के टैक्स से संसाधन जुटाने वाली केंद्र व राज्य सरकार उनकी ही कर रही उपेक्षा : विनोद कुमार जायसवाल
एनडीए सरकार मे वैश्यों पर हो रहे जुल्म व अत्याचार का हिसाब लेगा समाज : अशोक कुमार गुप्ता
29 जून को बापू सभागार पटना में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन कर एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने की होगी शाखानंद : पीके चौधरी
एनडीए की कार्यशैली से उब चुके वैश्यों का बीजेपी से मोह भंग : हकीम प्रसाद
आइडियल इंडिया न्यूज
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता
स्टेट हेड बिहार,पटना
पटना/डेस्क। बिजनेस स्काडा हाल सोन भवन पटना में राष्ट्रीय वैश्य महासभा की कोर कमेटी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष पीके चौधरी की अध्यक्षता एवं संचालन में हुई।जिसमे सर्व सम्मति से आगामी 29 जून को बापू सभागार पटना में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एमएलसी विनोद कुमार जायसवाल को संयोजक चुना गया साथ ही यह भी तय हुआ कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं उदघाटन कर्ता प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव होंगे।बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुवे राष्ट्रीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व कैबिनेट मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि एनडीए सरकार मे जिस तरह से वैश्य समाज पर अपराधिक घटनाएं आए दिन घटित हो रही है,और सरकार चुप चाप तमाशबीन बनी हुई है।यह काफी शर्मनाक बात है।वैश्य समाज की उपेक्षा अब महासभा बर्दाश्त नहीं करेगी।और केंद्र और राज्य सरकार के विरुद्ध 29 जून को पटना में वैश्यों की भारी जुटान कर जन आंदोलन की श्री गणेशाय करेगी।
वहीं कार्यक्रम के संयोजक एमएलसी विनोद कुमार जायसवाल ने कहा कि वैश्यों के टैक्स से संसाधन जुटा केंद्र और राज्य सरकार छपन भोग का आनंद ले रही है,और उन्हीं का शोषण कर अपराधियों के हवाले कर दी है।पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि एनडीए सरकार मे अपराधी बेलगाम हो चुके है।जिसका खामियाजा वैश्य समाज को भुगतना पड़ रहा है। सत्ता के संरक्षण में अपराधी और अफसर दोनों वैश्य समाज का दोहन कर रहे है।राष्ट्रीय महासचिव हकीम प्रसाद ने कहा कि एनडीए सरकार संस्थानों का दुरुपयोग कर वैश्य नेताओं को परेशान कर रही है।आबादी के अनुसार हिस्सेदारी भी नहीं दे रही है, ऐसे में अब एनडीए से वैश्य समाज का मोह भंग हो गया है।प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर पीके चौधरी ने कहा कि न जुल्म करेंगे न जुल्म सहेंगे,56 उपजातियों को एक जुट कर 2025 के चुनाव में बिहार सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।उन्होंने कहा कि पूरे बिहार का भ्रमण कर आगामी 29 जून को पटना में वैश्यों की भारी जमात इक्कठा कर निकम्मी एवं वैश्य विरोधी बिहार सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करेंगे जो चुनाव सम्पन्न होने एवं तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने तक अभियान चलता रहेगा।27 अप्रैल को कैमूर से इसकी शुरुआत होगी।बैठक को पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रितु जायसवाल,राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष स्मिता पुर्वे,प्रधान महासचिव दीपक साह,प्रदेश महिला अध्यक्ष सीमा गुप्ता,संतोष जायसवाल,राजू वर्णवाल,विशाल सोनी,राज गौरव टाइगर,बीरेंद्र गुप्ता,मुन्ना जाायसवाल,रकटू प्रसाद,रतन चौधरी,संजय महतो,विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता सहित अन्य कोर कमेटी के सदस्यों ने भी संबोधित किया।एवं प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित रहे।