मनबढ़ों ने पत्रकार के दरवाजे पर चढ़कर भद्दी भद्दी गालियां और जान से मारने की धमकी दी स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं

मनबढ़ों ने पत्रकार के दरवाजे पर चढ़कर भद्दी भद्दी गालियां और जान से मारने की धमकी दी
स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं
आइडियल इंडिया न्यूज़
ओमप्रकाश गुप्ता खेतासराय जौनपुर
खेतासराय जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र में कुछ मनबढ़ लोगों ने पत्रकार राजकुमार यादव के दरवाजे पर चढ़कर भद्दी भद्दी गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी। मामला कुछ यूं है कि क्षेत्र के रहने वाले राधेश्याम गुप्ता और अनिल गुप्ता एक ट्रैक्टर पर ओवरलोड करके भूसा ले जा रहे थे जिससे रास्ते के बगल मे रखे पत्रकार रावजकुमार यादव के उपली के ढेर को धक्का मार कर ध्वस्त कर दिया। मना करने पर ड्राइवर सहित उपरोक्त लोग आग-बबूला हो गए। और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। पत्रकार की अनुपस्थिति में घर वालों के साथ इस तरह की अभद्रता की गई। शाम को पत्रकार के घर पहुंचने पर उपरोक्त लोग पूरे टीम के साथ, गोल बंद होकर लाठी डंडों से लैस होकर राधेश्याम ,अनिल, अवधेश ,अरविंद ,शंभू ,राजेंद्र, संध्या, नीलम, छोटू यादव ड्राइवर सहित घर पर धावा बोल दिए और गालियां देते हुए,जान से मारने के लिए दौड़ा लिए। इतने सारे लोगों को देखकर पूरे परिवार में दहशत हो गई और किसी तरीके से लोगों ने दरवाजा बंद कर, भाग कर जान बचाई। और यह लोग पूरी टीम सहित जान से मारने और अकेले में मिलने पर मार कर फेंक देने की धमकी देते हुए चले गए। दहशत का माहौल बनाने वालों से डरकर पत्रकार परिवार सहित हतप्रभ हैं। स्थानीय थाना खुटहन में प्रार्थना पत्र दिया है जिस पर थाना अध्यक्ष महोदय से अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना किया गया है।